डीसी आफिस इंप्लाइज यूनियन ने करवाया समागम

डिप्टी कमिश्नर आफिस इंप्लाइज यूनियन की ओर से मिनी सचिवालय परिसर में श्री सुखमणि साहिब के पाठ व लंगर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 07:49 PM (IST)
डीसी आफिस इंप्लाइज यूनियन ने करवाया समागम
डीसी आफिस इंप्लाइज यूनियन ने करवाया समागम

जागरण संवाददाता, लुधियाना : डिप्टी कमिश्नर आफिस इंप्लाइज यूनियन की ओर से मिनी सचिवालय परिसर में श्री सुखमणि साहिब के पाठ व लंगर का आयोजन किया गया। यूनियन अध्यक्ष विकास जुनेजा की देखरेख में आयोजित इस समारोह में डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल अमरजीत सिंह बैंस, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विकास संदीप कुमार, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जगराओं नीरु कत्याल भी पहुंची। रागी सिंहों ने कीर्तन के साथ संगत को निहाल किया। सरबत के भले की अरदास के उपरांत लंगर का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान डीसी वरिदर शर्मा, एडीसी जनरल अमरजीत सिंह बैंस, एडीसी विकास संदीप कुमार, एडीसी जगराओं नीरु कत्याल को सम्मानित भी किया गया।

डीसी आफिस इंप्लाइज यूनियन के जिला अध्यक्ष विकास जुनेजा ने बताया कि यूनियन की ओर से प्रत्येक वर्ष सरबत के भले के लिए श्री सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया जाता है। आयोजन में दी रेवेन्यू पटवार यूनियन, कानूगो यूनियन, डीसी आफिस इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। गोपाल, सुखपाल सिंह, जय कुमार का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी