डीसी ने ढोलेवाल गैस संस्कार चैंबर का लिया जायजा

कोरोना संक्रमण मृतकों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण श्मशानघाटों में लकड़ी की खपत भी बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन लगातार गैस से चलने वाले संस्कार चैंबर पर नजर रखे हुए है। सोमवार को डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा ढोलेवाल स्थित रागढि़या श्मशानघाट पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:48 PM (IST)
डीसी ने ढोलेवाल गैस संस्कार चैंबर का लिया जायजा
डीसी ने ढोलेवाल गैस संस्कार चैंबर का लिया जायजा

जासं, लुधियाना : कोरोना संक्रमण मृतकों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण श्मशानघाटों में लकड़ी की खपत भी बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन लगातार गैस से चलने वाले संस्कार चैंबर पर नजर रखे हुए है। सोमवार को डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा ढोलेवाल स्थित रागढि़या श्मशानघाट पहुंचे। जहां जीएसटी ग्रुप लुधियाना द्वारा बनाए गए नए गैस चैंबर का जायजा लिया। डीसी ने कहा कि नया गैस चैंबर काफी लाभदायक है। स्टील का बना होने के कारण उसमें उच्च तापमान में काम करने की क्षमता है। मात्र दो एलपीजी सिलेंडर से तीन शवों का संस्कार हो सकता है। इससे न सिर्फ लकड़ियों से होने वाले संस्कार का खर्च कम होगा, बल्कि इसमें कम समय में शव का संस्कार किया जा सकेगा। खासबात यह है कि संस्कार के तुरंत बाद परिजन अपने पारिवारिक सदस्यों के एशेस (फूल) ले सकेंगे। ताकि वह परंपराओं के अनुसार उसकी अंतिम रस्म अदा कर सके। डीसी ने कहा कि एक शव का संस्कार करने में चार क्विंटल लकड़ियां लगती है। इस चैंबर में संस्कार करने से हम बड़ी संख्या में वन संपदा बचा सकेंगे। जीएसटी ग्रुप के मालिक रणजोध सिंह ने बताया कि वह जल्द ही पंजाब के अन्य हिस्सों में स्थित श्मशानघाटों में लागत कीमत पर एलपीजी गैस चैंबर मुहैया करवाएंगे। रामगढि़या श्मशानघाट में अब तक 739 कोविड मृतकों के संस्कार किए जा चुके हैं, जिसमें से मई माह में ही 138 संस्कार हुए हैं। ---

chat bot
आपका साथी