डीसी ने छात्रा हरइबादत की पेंटिग को समर्पित वेबसाइट का किया शुभारंभ

सतपॉल मित्तल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हरइबादत कौर की पेंटिग को समर्पित वेबसाइट का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर वरिदर कुमार शर्मा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 05:15 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 05:15 AM (IST)
डीसी ने छात्रा हरइबादत की पेंटिग को समर्पित वेबसाइट का किया शुभारंभ
डीसी ने छात्रा हरइबादत की पेंटिग को समर्पित वेबसाइट का किया शुभारंभ

जासं, लुधियाना : सतपॉल मित्तल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हरइबादत कौर की पेंटिग को समर्पित वेबसाइट का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर वरिदर कुमार शर्मा ने किया। पेंटिग्स के जरिए जहां हरइबादत कला को निखार रही हैं, वहीं अपनी वेबसाइट हरइबादत डॉट कॉम के जरिए आने वाली आय के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों की मदद करने में जुटी है। इस उद्देश्य के लिए वेबसाइट के माध्यम से अपने चित्रों की बिक्री शुरू की है। डीसी वरिदर शर्मा ने हरइबादत के इस उद्यम की सराहना की और प्रयासों में सफलता की कामना की। हरइबादत को उम्मीद है कि इस छोटे योगदान से कुछ जरूरतमंद बच्चों को मदद मिलेगी। हरइबादत सुखचैन सिंह (आइआरएस) और सतिदर कौर (वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी) की बेटी हैं। सीनियर सिटीजन डे पर शौर्य खुराना को मिली शाबाशी

रायकोट : सीनियर सिटीजन डे पर सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल की छठी कक्षा के छात्र शौर्य खुराना को प्रिसिपल सिस्टर अंजना की तरफ से शाबाशी मिली। आठ अगस्त को सीनियर सिटीजन डे स्कूल की तरफ से मनाया जिसमें बच्चों ने दादा दादी व अन्य बुजुर्ग को मुबारकबाद दी व उनके सम्मान में कुछ बनाकर टीचरों के ग्रुप में डाला। इस दौरान शौर्य खुराना के मोमेंटो को प्रिसिपल सिस्टर अंजना ने पसंद किया, और उसे शाबाशी दी। बॉयोटेक ऑनर्स में लवप्रीत कौर फ‌र्स्ट

जगराओं : गुरु हरगोबिद खालसा कॉलेज गुरुसर सुधार के बीएससी बॉयोटेक ऑनर्स के पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से दिसंबर में ली परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल प्रो. जसवंत सिंह ने बताया कि लवप्रीत कौर ने 86.2 प्रतिशत अंक से पहला, राजदीप कौर ने 85.8 प्रतिशत अंक से दूसरा व मनजोत कौर ने 84 प्रतिशत अंक से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी