लुधियाना में सरस मेले की तैयारियों को लेकर डीसी ने की मीटिंग, संचालन के लिए 250 अफसरों की तैनाती

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में होने वाले सरस मेले की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है। मेले की तैयारियों और संचालन के लिए 41 कमेटियां बनाई गई हैं। जिनमें एक-एक अफसर को नोडल अफसर बनाया जा रहा है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 12:22 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 12:22 PM (IST)
लुधियाना में सरस मेले की तैयारियों को लेकर डीसी ने की मीटिंग, संचालन के लिए 250 अफसरों की तैनाती
लुधियाना में सरस मेले की तैयारियों को अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए डीसी।

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में होने वाले सरस मेले की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है। जिला अधिकारी वरिन्दर शर्मा ने बुधवार को बचत भवन में मेले की तैयारियों को लेकर मीटिंग की। डीसी ने बताया कि मेला 15 मार्च से 26 मार्च तक होगा।

मेले की तैयारियों और संचालन के लिए 41 कमेटियां बनाई गई हैं। जिनमें एक-एक अफसर को नोडल अफसर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के संचालन में 250 अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। इस मेले में 22 राज्यों के प्रतिभागी अपने स्टाल लगाएंगे। उन्होंने बताया कि एडीसी संदीप कुमार मेले के इंचार्ज होंगे और सभी अधिकारी उन्हें ही रिपोर्ट करेंगे।

डीसी ने बताया कि बैठक में नगर निगम, परिवहन विभाग, सेनिटेशन एंड सीवरेज विभाग, पुलिस को मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा सरस मेले में कोरोना से बचाव के लिए हर तरह की सावधानी बरती जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरस मेले में जरूर आएं और देश की अलग-अलग संस्कृतियों से रूबरू होना। उन्होंने बताया कि इस मेले में सभी उत्पाद हाथ से तैयार किए हुए होंगे। डीसी ने बताया पहले भी लुधियाना में सरस मेलों का आयोजन किया जा चुका है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी