स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए डीसी ने की मीटिग

जागरण संवाददाता लुधियाना स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए डीसी वरिदर शर्मा ने मीटि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:58 PM (IST)
स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए डीसी ने की मीटिग
स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए डीसी ने की मीटिग

जागरण संवाददाता, लुधियाना : स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए डीसी वरिदर शर्मा ने मीटिग की। जिला रोजगार ब्यूरो की गवर्निग काउंसिल द्वारा आयोजित मीटिग में एडीसी संदीप कुमार ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने को प्रेरित किया जाए। इसके लिए डीईओ, जीएनई कालेज, पालिटेक्निक औद्योगिक सिखलाई केंद्र, ग्रामीण स्वरोजगार सिखलाई संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए वेबसाइट www.श्चद्दह्मद्मड्डद्व.ष्श्रद्व का प्रचार किया जाए। इस दौरान जिला लीड बैंक मैनेजर को हिदायत दी गई कि इच्छुक व्यक्तियों को सरल प्रकिया के जरिये लोन उपलब्ध करवाया जाए। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा ने संबधित विभागों को आंकड़ों सहित रिपोर्ट जल्द उपलब्ध करवाने को कहा।

chat bot
आपका साथी