बेटियां ही खुशी का सबसे बड़ा कारण, इनके बिना जीवन अधूरा: रमेश मुनि

रविवार को बेटी दिवस पर गुरुदेव रमेश मुनि महाराज ने कहा कि बेटियां हमेशा हमारे जीवन में खुशी का सबसे बड़ा कारण रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:00 AM (IST)
बेटियां ही खुशी का सबसे बड़ा कारण, इनके बिना जीवन अधूरा: रमेश मुनि
बेटियां ही खुशी का सबसे बड़ा कारण, इनके बिना जीवन अधूरा: रमेश मुनि

संस, लुधियाना : एसएस जैन स्थानक 39 सेक्टर में रमेश मुनि, मुकेश मुनि व मुदित मुनि सुखसाता विराजमान हैं। रविवार को बेटी दिवस पर गुरुदेव रमेश मुनि महाराज ने कहा कि बेटियां हमेशा हमारे जीवन में खुशी का सबसे बड़ा कारण रही हैं। खुशी के उन प्यारे छोटे बंडलों से लेकर माता और पिता के लिए सबसे अच्छे दोस्त होने तक, वे हर दुख, दर्द और खुशी में हमेशा अपने प्रियजनों से अलग रहे है। दुनिया के लिए और अधिक खुशी लाना, यह कहना अनुचित नहीं होगा कि यह हमारी बेटियां हैं। जो दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाती है। उन्होंने कहा कि आज बेटियों के दिवस पर, हम बेटियों के लिए आपका प्यार हमेशा उनके लायक होगा। जो वे लायक है। वे हमारे जीवन को हर मायने में बेहतर बनाते है। टूटे दिलों के बीच एक सेतु बनने से लेकर प्रयास करने और उम्मीदों पर खरा उतरने तक, हमारा जीवन वास्तव में उनके बिना अधूरा है। उनकी मुस्कुराहट हमारी दुनिया को आलोकित करती है और उनकी आंखे हमारे मुस्कुराने की वजह बनती है। बेटियों के लिए आपका प्यार हमेशा उनके लायक कम होगा, जो वे लायक है। वे हमारे जीवन को हर मायने में बेहतर बनाते हैं।

गुरदेव ने आगे कहा कि मुस्कुराहट दुनिया का सबसे बड़ा इंवीटेशन कार्ड है। किसी को अपना बनाना है तो मुस्कराओ और किसी के अपने बनना है? तो मुस्कराओ। मुस्कराने का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। तुम्हें पता होना चाहिए कि मुस्कुराता हुआ बुढ़ा भी अच्छा लगता है और रोता हुआ बच्चा भी बुरा लगता है। एक मनुष्य ही है तो मुस्करा सकता है।

chat bot
आपका साथी