लुधियाना में कोरोना संक्रमित ASI की मौत के सदमे में बेटी ने भी तोड़ा दम, दिव्यांग व शुगर से थी पीड़ित

जसपाल सिंह की पत्नी किरणपाल कौर ने बताया कि उनकी 24 वर्षीय बेटी नवप्रीत पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही परेशान थी। इसके सदमे में ही उसकी जान चली गई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:30 AM (IST)
लुधियाना में कोरोना संक्रमित ASI की मौत के सदमे में बेटी ने भी तोड़ा दम, दिव्यांग व शुगर से थी पीड़ित
लुधियाना में कोरोना संक्रमित ASI की मौत के सदमे में बेटी ने भी तोड़ा दम, दिव्यांग व शुगर से थी पीड़ित

लुधियाना, जेएनएन। : पुलिस लाइन में तैनात एएसआइ जसपाल सिंह की मौत के बाद उनकी मानसिक तौर पर दिव्यांग बेटी ये सदमा सहन नहीं कर सकी और उसने भी दम तोड़ दिया। सोमवार को पुलिस लाइन में तैनात एएसआइ जसपाल सिंह की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। उनका मंगलवार को पायल के श्मशानघाट में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।

जसपाल सिंह की पत्नी किरणपाल कौर ने बताया कि उनकी 24 वर्षीय बेटी नवप्रीत पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही परेशान थी। वह दिव्यांग के साथ-साथ शुगर से पीड़ित थी। पति की मौत के बाद उन्होंने बेटी को इस संबंध में कुछ नहीं बताया, लेकिन जब वे संस्कार करके लौटे तो बेटी जोर-जोर से चिल्ला रही थी कि डैडी जी कित्थे ने, ओहनां नूं बुलाओ।

किरणपाल ने बताया कि बेटी चुप होने का नाम ही नहीं ले रही थी, इसलिए उसे बताना पड़ा कि पिता अब वापस नहीं लौंटेंगे। जैसे ही उसे ये बात बताई वो बेहोश हो गई और कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद बेटी का संस्कार भी बुधवार को पायल के श्मशानघाट में कर दिया गया।

16 साल से इलाज करवा रहे थे पिता

नवप्रीत को आठ साल की उम्र में शुगर हो गई थी। पिता जसपाल तभी से लेकर अब तक उसका इलाज करवा रहे थे। लुधियाना से लेकर चंडीगढ़ तक शायद ही कोई अस्पताल होगा, जहां उसका इलाज नहीं करवाया गया। पिता हमेशा उसे इलाज के लिए लेकर जाते थे, इसीलिए उसका लगाव भी पिता से ज्यादा था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी