बैसाखी के उपलक्ष्य में दसतारबंदी मुकाबले कराए

खालसा पंथ के साजना दिवस बैसाखी का त्यौहार जीएचजी अकादमी में प्रिसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल की अगुवाई में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:05 AM (IST)
बैसाखी के उपलक्ष्य में दसतारबंदी मुकाबले कराए
बैसाखी के उपलक्ष्य में दसतारबंदी मुकाबले कराए

संवाद सहयोगी, जगराओं : खालसा पंथ के साजना दिवस बैसाखी का त्यौहार जीएचजी अकादमी में प्रिसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल की अगुवाई में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। आनलाइन मनाए गए इस पर्व में विद्यार्थियों ने आनलाइन विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। सातवीं कक्षा की छात्रा दर्पणजोत कौर ने अपने भाषण से खालसा पंथ की साजना के संबंध में जानकारी दी। दसवीं कक्षा की छात्रा जसलीन कौर ने खालसे की महिमा पर 'जान से अधिक प्यारा है खालसा..' कविता पेश की। इसके अलावा बैसाखी पर्व को समर्पित दस्तारबंदी और खालसा पहरावे के मुकाबले करवाएं गए, जिनमें नर्सरी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन मुकाबलों में पहले ग्रुप से हरजपजीत कौर ने पहला, जाप कौर ने दूसरा और जसकरण सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। दूसरे ग्रुप से विक्रमजीत सिंह ने पहला, इश्मीत सिंह ने दूसरा और गुरसिमरन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। दस्तारबंदी मुकाबलों में पहले ग्रुप से सुखबीर सिंह ने पहला, अर्शदीप सिंह ने दूसरा और गुरप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। दूसरे ग्रुप से करणप्रीत सिंह ने पहला, लवनीत सिंह ने दूसरा और जसकरण सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके दुमाला सजाने वाले विद्यार्थियों में सुखमनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर और खुशविदर कौर ने विशेष सम्मान हासिल किया। प्रिसिपल रमनजोत कौर ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को धर्म और अपने विरसे के साथ जोड़े रखना बेहद जरूरी है। इस मौके स्कूल के चेयरमैन गुरमेल सिंह मल्ली ने सभी को खालसा साजना दिवस की बधाई दी। उन्होंने बैसाखी के त्यौहार पर खालसे की कुर्बानी को याद करते हुए किसान आंदोलन में सभी को आगे बढ़कर योगदान डालने का निवेदन किया और इस किसान आंदोलन की सफलता के लिए कामना की ।

chat bot
आपका साथी