नवरात्र पर गोबिंद गौधाम में डांडिया संग सजा गुजराती माहौल, डांस परफार्मेंस से बच्चियों ने माेहा मन

रंग-बिरंगे परिधानों में माहौल पूरा गुजराती दिखा। मौका रहा महक डांस स्टूडियो की तरफ से नवरात्र को लेकर गोबिंद गौधाम में कराई गई डांस परफार्मेंस का। बेशक परफार्मेंस पांच मिनट की रही पर डांडिया खेल पूरा का पूरा माहौल गुजराती रंग में रंगा दिखा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 02:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 02:43 PM (IST)
नवरात्र पर गोबिंद गौधाम में डांडिया संग सजा गुजराती माहौल, डांस परफार्मेंस से बच्चियों ने माेहा मन
नवरात्र को लेकर गोबिंद गौधाम में कराई गई डांस परफार्मेंस। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। रंग-बिरंगे परिधानों में माहौल पूरा गुजराती दिखा। मौका रहा महक डांस स्टूडियो की तरफ से नवरात्र को लेकर गोबिंद गौधाम में कराई गई डांस परफार्मेंस का। स्टूडियो की छह छोटी बच्चियों और महिलाओं ने एक-जैसे परिधान पहन छबीलो गीत पर डांस परफार्मेंस देते हुए डांडिया भी खेला।

बेशक परफार्मेंस पांच मिनट की रही पर डांडिया खेल पूरा का पूरा माहौल गुजराती रंग में रंगा दिखा। पहले एक ग्रुप परफार्मेंस चली व फिर सभी ने अलग-अलग गीतों पर डांडिया भी खेला। डांस स्टूडियो की प्रमुख महक मुंजाल ने कहा कि हर साल नवरात्र पर स्टूडियों के बच्चों की ओर से डांडिया परफार्मेंस तैयार कराई जाती है।

बेशक इस नवरात्र में भी यह डांडिया परफार्मेंस तैयार कराई गई पर इसमें कोविड-19 को देखते भाग लेने वालों की संख्या कम ही रही। डांडिया की यह कोरयोग्राफी बहुत ही कम दिनों में तैयार कराई गई है जिसमें सभी ने अपना शत प्रतिशत दिया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी