गांव गुरुसर कौंके में विकास कार्यों का दाखा और गरेवाल ने किया उद्घाटन

गांव गुरुसर कौंके में 39 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा और मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतिदरपाल सिंह काका ग्रेवाल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:42 PM (IST)
गांव गुरुसर कौंके में विकास कार्यों का दाखा और गरेवाल ने किया उद्घाटन
गांव गुरुसर कौंके में विकास कार्यों का दाखा और गरेवाल ने किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी जगराओं : गांव गुरुसर कौंके में 39 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा और मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतिदरपाल सिंह काका ग्रेवाल ने किया। इस मौके पर चेयरमैन ग्रेवाल ने बताया कि गांव गुरुसर कौम के में 28 लाख रुपये की लागत से एक पुल का निर्माण किया जाएगा और 11 लाख रुपये की लागत से सड़क पर एक प्रीमिक्स डाला जाएगा। इस दौरान वाइस चेयरमैन सिकंदर सिंह बरसल, सरपंच जगजीत सिंह कौंके, सरपंच गुरप्रीत सिंह दीपा गुरुसर, पूर्व सरपंच जगदीशर सिंह डांगिया, सरपंच गुरसिमरन सिंह रसूलपुर, सरपंच दर्शन सिंह डांगिया, सरपंच सुरजीत सिंह अग्रवाल लोपो कलां के अलावा सरपंच निर्मल सिंह डल्ला, रिपन झांजी, राजपाल सिंह सदस्य बलाक समिति, मनजिदर सिंह डल्ला, गुरमीत कौर पंच, दलजीत कौर पंच, कुलदीप सिंह पंच, कमलजीत सिंह पंच, अमनजोत सिंह पंच, कुलवंत कौर पंच, जगदीश सिंह पंच, गोगी नंबरदार, जसपाल सिंह सिद्धू, रतनदीप सिंह सिद्धू, गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी