फिटनेस का संदेश देते हुए साइकिल रैली आयोजित

श्री ओपी मुंजाल रखबाग फाउंडेशन ने शहरवासियों में सेहत संभाल के प्रति जागरूकता और साइकिल से होने वाले लाभ के प्रति जागरूकता के लिए एक साइकिल रैली रविवार सुबह रखबाग से आरंभ हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:49 PM (IST)
फिटनेस का संदेश देते हुए साइकिल रैली आयोजित
फिटनेस का संदेश देते हुए साइकिल रैली आयोजित

जागरण संवाददाता, लुधियाना : श्री ओपी मुंजाल रखबाग फाउंडेशन ने शहरवासियों में सेहत संभाल के प्रति जागरूकता और साइकिल से होने वाले लाभ के प्रति जागरूकता के लिए एक साइकिल रैली रविवार सुबह रखबाग से आरंभ हुई। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल के चलते केवल चालीस साइकिलिस्ट शामिल हुए। इसमें भाग लेने वालों ने साइकिलिग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ ली और इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की बात कही। रैली ओपी मुंजाल रखबाग से आरंभ होकर साउथ सिटी हीरो होम्स तक गई। इस दौरान विभिन्न रास्तों के जरिये तीस किमी के सफर को तय किया गया। रैली को ज्वाइंट कमिश्नर दीपक पारिक की ओर से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वे खुद भी एक साइकिलिस्ट हैं, उन्होंने भी कुछ रास्ते तक साइकिलिग की। इस दौरान सभी साइकिलिस्ट को ओपी मुंजाल फाउंडेशन की ओर से रखबाग में रिफ्रेशमेंट भी दी गई। फाउंडेशन की ओर से हर सप्ताह रखबाग से साइकिल रैली आयोजित की जाएगी, इसमें कोई भी साइकिलिस्ट भाग ले सकता है।

chat bot
आपका साथी