Ludhiana Curfew Timings: लुधियाना में कर्फ्यू पुरानी शर्तों के साथ 23 मई तक बढ़ाया, सुबह पांच से 12 बजे तक ही खुलेंगे बाजार

Curfew in Ludhiana महानगर में कर्फ्यू पुरानी शर्तों के साथ 23 मई तक बढ़ाया गया है। डीसी वरिंदर शर्मा ने साफ कर दिया कि 23 मई तक दिन के 12 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। बाजार सुबह पांच से 12 बजे तक खुल सकेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 01:19 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:38 PM (IST)
Ludhiana Curfew Timings: लुधियाना में कर्फ्यू पुरानी शर्तों के साथ 23 मई तक बढ़ाया, सुबह पांच से 12 बजे तक ही खुलेंगे बाजार
महानगर में कर्फ्यू पुरानी शर्तों के साथ 23 मई तक बढ़ाया।

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Curfew Timings: महानगर में कर्फ्यू पुरानी शर्तों के साथ 23 मई तक बढ़ाया गया है। डीसी वरिंदर शर्मा ने साफ कर दिया कि 23 मई तक दिन के 12 से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। बाजार सुबह पांच से 12 बजे तक खुल सकेंगे। शर्तों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर खतरनाक होते हालात काबू करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है। डीसी का कहना है कि लाेगाें की जागरुकता और फिजिकल डिस्टेंसिंग से ही काेराेना पर काबू पाया जा सकता है। लाेगाें काे भीड़भाड़ वाले इलाकाें में जाने से बचना चाहिए। इसके साथ ही जितना हाे सके बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

महानगर में लगातार खतरनाक हो रहा कोरोना संक्रमण 

लुधियाना में कोरोना संक्रमण के कारण लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। शनिवार को ही जिले में कोरोना संक्रमण से कई मौतें हुई हैं। लोगों की लापरवाही के कारण पिछले कुछ दिनों से हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं। जिले में कई लोग अब तक कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अब प्रशासन के पास सख्ती बरतने का ही रास्ता बचा है।

यह भी पढ़ें-पंजाब पुलिस फिर शर्मसार: विधवा महिला से दुष्कर्म करते CIA के ASI काे लाेगाें ने पकड़ा; इंटरनेट मीडिया पर Video वायरल

यह भी पढ़ें-लुधियाना में दो ASI की हत्या के बाद कैंटर से नशा निकाल कार में डालते रहे बेखौफ तस्कर, CCTV में कैद हुईं खौफनाक तस्वीरें

यह भी पढ़ें-Black Fungus In Punjab: लुधियाना में भी ब्लैक फंगस के छह मरीज, चार की सर्जरी; दो पीजीआइ रेफर

यह भी पढ़ें-Vegetable Prices Hike: लुधियाना में दो दिन के लिए सब्जी मंडी बंद, गली-मोहल्लों में चार से पांच गुना बढ़े दाम

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी