सीटी यूनिवर्सिटी शुरू करेगी बीटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल इंजीनियरिग कोर्स

सीटी यूनिवर्सिटी बीटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल इंजीनियरिंग कोर्स जल्द शुरू करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:00 AM (IST)
सीटी यूनिवर्सिटी शुरू करेगी बीटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल इंजीनियरिग कोर्स
सीटी यूनिवर्सिटी शुरू करेगी बीटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल इंजीनियरिग कोर्स

जागरण संवाददाता, जगराओं : सीटी यूनिवर्सिटी इंपीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर (आइएसआइई) जोकि आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) की ओर से प्रमाणित है, के सहयोग से बीटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल इंजीनियरिग में स्पेशलाइजेशन कोर्स की शुरुआत करवाने जा रही है। सीटी यूनिवर्सिटी यह कोर्स शुरू करने वाली पंजाब की पहली यूनिवर्सिटी है।

आइएसआइई के प्रधान विनोद गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि करार करने का मकसद दोनों संस्थाओं की ओर से एक साथ मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल इंजीनियरिग की शिक्षा दिलाना है, ताकि बच्चे अच्छे इंजीनियर बनें। सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. हर्ष सदावर्ती ने कहा कि मिनिस्ट्री आफ स्किल डेवलपमेंट के एक अनुमान के अनुसार ईवी इंडस्ट्री वर्ष 2030 में लगभग एक करोड़ नौकरियां देगी। विद्यार्थियों के लिए अच्छा अवसर है कि वह बीटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल इंजीनियरिग की शिक्षा हासिल कर अपना बेहतर भविष्य बनाएं। उम्मीद है कि वर्ष 2030 तक भारत की सड़कों पर 30 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल इंजीनियरों की भी बहुत डिमांड होगी।

chat bot
आपका साथी