सेंट्रल जेल में गार्द व सीआरपीएफ ने बैरकों में की सर्च, चार हवालातियों से चार मोबाइल बरामद

सेंट्रल जेल लुधियाना में माेबाइल मिलने का सिलसिला जारी है। इस वर्ष अब तक जेल में बंद कैदियों व हवालातियों के कब्जे से पुलिस अाैर सीअारपीएफ 140 फोन बरामद कर चुकी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:30 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 02:30 PM (IST)
सेंट्रल जेल में गार्द व सीआरपीएफ ने बैरकों में की सर्च, चार हवालातियों से चार मोबाइल बरामद
सेंट्रल जेल में गार्द व सीआरपीएफ ने बैरकों में की सर्च, चार हवालातियों से चार मोबाइल बरामद

लुधियाना, जेएनएन। सेंट्रल जेल में कैदी व हवालातियों से मोबाइल बरामद होना अब आम सी बात हो गई है। रविवार जेल में हुए सर्च के दौरान चार हवालातियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। अब थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। एएसआइ करनैल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान शुभम, पवनजीत सिंह, सुरजीत सिंह तथा अनिल कुमार के रूप में हुई।

पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट प्रद्युमन कुमार की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि रविवार पुलिस, जेल गार्द तथा सीआरपीएफ ने जेल की बैरकों में सर्च की। उस दौरान उक्त आरोपितों के कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद हुए। बता दें कि इस वर्ष में अब तक जेल में बंद कैदियों व हवालातियों के कब्जे से 140 फोन बरामद किए जा चुके हैं।

 इस साल कब-कब मिले मोबाइल

5 जनवरी: हवालातियों के कब्जे से 4 मोबाइल बरामद हुए हैं।

7 जनवरी: मुलाकात से लौटे हवालाती के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 2 चार्जर तथा 23 जर्दे की पुड़ियां मिलीं।

22 जनवरी: 6 कैदियों व हवालातियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन व 100 रुपये की नकदी बरामद।

27 जनवरी: बीकेयू अहाते में चार हवालातियों व कैदियों से मिले 5 मोबाइल तथा एक लावारिस फोन।

28 जनवरी: सेंट्रल अहाते में हुई सर्च के दौरान एक हवालाती से माेबाइल मिला, लावारिस मिले चार मोबाइल।

30 जनवरी: नई बैरकों में हवालातियों से तीन व लावारिस मिले दो मोबाइल।

6 फरवरी: सेंट्रल व वूमेन जेल में छह हवालातियों से मिले आठ मोबाइल।

8 फरवरी: सेंट्रल जेल में तीन हवालातियों से मिले 3 मोबाइल फोन।

10 फरवरी: सेंट्रल जेल में बंदियों से मिले छह माेबाइल।

13 फरवरी: सेंट्रल जेल में सर्च के दौरान छह और मोबाइल बरामद किए।

17 मार्च: सेंट्रल जेल में तीन कैदियों व तीन हवालातियों से मिले छह मोबाइल।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी