COVID Testing in Ludhiana: लुधियाना में कोविड टेस्टिंग के लिए लग रही कतारें, अकाली नेता ने मोबाइल वैन के सामने जलाई अगरबत्ती

COVID Testing in Ludhiana सोखी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अगर इस वैन को सेहत विभाग नहीं चला पा रहा है तो इसे या तो इंडस्ट्री को सौंपें या फिर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दे दें।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:44 PM (IST)
COVID Testing in Ludhiana: लुधियाना में कोविड टेस्टिंग के लिए लग रही कतारें, अकाली नेता ने मोबाइल वैन के सामने जलाई अगरबत्ती
प्रशासन से की मांग मोबाइल वैन इंडस्ट्री या एसजीपीसी को सौंपें। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। COVID Testing in Ludhiana: शहर में कोविड टेस्टिंग सेंटरों पर लंबी लंबी कतारें लग रही हैं और मोबाइल टेस्टिंग वैन हंबड़ा रोड पर डिपो में जंग खा रही है। शुक्रवार को पूर्व पार्षद व अकाली नेता जगबीर सिंह सोखी हंबड़ा रोड पहुंचे और उन्होंने विरोध जताने के लिए सिटी बस में बनाई गई मोबाइल टेस्टिंग वैन के सामने धूपबत्ती की। सोखी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अगर इस वैन को सेहत विभाग नहीं चला पा रहा है तो इसे या तो इंडस्ट्री को सौंपें या फिर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दे दें। ताकि इस वैन के जरिए अधिक से अधिक लोगों के टेस्ट करवाए जा सकें।

एसजीपीसी ने गुरुद्वारा आलमगीर साहिब में  शुरू किया है कोविड सेंटर

सोखी ने बताया कि एसजीपीसी ने गुरुद्वारा आलमगीर साहिब में कोविड सेंटर शुरू किया है। वहां पर कोविड टेस्ट करवाने को लेकर दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि वीरवार रात को वह इंटरनेट पर कोविड टेस्टिंग के लिए उपकरणों को सर्च कर रहे थे ताकि एसजीपीसी खरीदकर टेस्टिंग करवा सके। लेकिन इस दौरान स्क्रीन पर यह मोबाइल वैन आ गई। जिसके बाद उन्हें लगा कि अगर यह वैन उन्हें मिल जाए तो आलमगीर साहिब में टेस्टिंग सुविधा शुरू की जा सकती है।

जब उन्होंने वैन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यह डिपो में खड़े खड़े जंग खा रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए वह विरोध जताने के लिए यहां आए। उन्होंने कहा कि जिस मोबाइल वैन को लांच करके पंजाब सरकार ने वाहवाही लूटी थी वही वैन डिपो में खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस वैन में दो आक्सीजन सिलेंडर भी हैं जो कि मरीजों के काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-विधवा महिला से दुष्कर्म करते बठिंडा CIA स्टाफ के ASI काे लाेगाें ने पकड़ा, वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर वायरल

यह भी पढ़ें-Black Fungus In Punjab: लुधियाना में मिले ब्लैक फंगस के तीन और मरीज, दो सर्जरी से हुए ठीक

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update: 50 साल से अधिक उम्र के 14 काेराेना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 1320 पाॅजिटिव

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही शनिवार काे वैक्सीनेशन, जानिए

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी