जगराओं में खुल गए बाजार तो पुलिस ने करवाए बंद

कोरोना महामारी के दौरान पंजाब सरकार ने मिनी लाकडाउन लगाकर कुछ छूट देकर दुकानें बंद करने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:00 PM (IST)
जगराओं में खुल गए बाजार तो पुलिस ने करवाए बंद
जगराओं में खुल गए बाजार तो पुलिस ने करवाए बंद

जागरण संवाददाता, जगराओं : कोरोना महामारी के दौरान पंजाब सरकार ने मिनी लाकडाउन लगाकर कुछ छूट देकर दुकानें बंद करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को पंजाब सरकार के जारी नए आदेशों पर जगराओं में पहले तो सभी दुकानें खुल गई। जब पुलिस ने पूरा बाजार खुला देखा तो टीमें लेकर सख्ती से दुकानें बंद करवानी शुरू कर दीं। वीरवार को एसएचओ सिमरनजीत सिंह व उनकी टीम ने जगराओं के प्रमुख बाजारों की गलियों में खुली दुकानों पर सख्ती करते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दुकानें खोलीं तो सख्त कारवाई होगी। पुलिस के डर से दुकानदार दुकानें बंद कर घरों में चले गए। बाजारों में चाहे दोपहर बाद सरकारी आदेशों पर जरूरी चीजों की दुकानें खुली थीं लेकिन जगराओं शहर में शहरवासियों के साथ विभिन्न गांवों के लोगों की भीड़ देखने को मिली। शहर के सभी बाजारों में जहां लोगों की भीड़ थी, वहीं युवा मोटर साइकिलों पर चक्कर लगाते दिखे। लोगों ने अभी भी कोरोना के कहर को गंभीरता से नहीं लिया है और बाजारों में ऐसे निकलते हैं जैसे उन पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है। जिला पुलिस देहाती एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने कहा कि कोरोना को लोग अभी भी गंभीरता से नही ले रहे हों। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों की ओर से विभिन्न चौकों में चेकिग व सख्ती की गई है। बिना मास्क वाले, डबल सवारी व मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई सतपाल सिंह व एएसआइ ब्रहम दास व एएसआइ सतिदरपाल सिंह ने 22 लोगों के चालान काटे।

chat bot
आपका साथी