लुधियाना में किरच दिखा कर जीओ के टेक्नीकल इंजीनियर से बाइक लूट ले गए बदमाश

अविशेश कुमार जीओ कंपनी में टेक्निकल इंजीनियर है। वीरवार सुबह 10.30 बजे वह सेक्टर-32 पार्क के पास दोस्त वरिंदर सिंह का इंतजार कर रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर आए तीन लुटेरों ने किरच निकालकर उसकी गर्दन पर रख दी। फिर स्प्लेंडर लेकर भाग गए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 01:27 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 01:27 PM (IST)
लुधियाना में किरच दिखा कर जीओ के टेक्नीकल इंजीनियर से बाइक लूट ले गए बदमाश
थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। (सांकेतिक फोटो)

लुधियाना, जेएनएन। चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर-32 एरिया में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश एक व्यक्ति को किरच दिखा कर उसकी मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए। वे उसका टूल किट्स वाला बैग भी अपने साथ ले गए। थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि यह केस धुरी लाइन स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के पास रहने वाले अविशेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है। अपने बयान में अविशेश ने बताया कि वह जीओ कंपनी में टेक्निकल इंजीनियर है। वीरवार सुबह 10.30 बजे वह सेक्टर-32 स्थित पार्क के पास अपने साथी वरिंदर सिंह का इंतजार कर रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर आए तीन लोग पता पूछने के बहाने उसके पास आए। पास आते ही उन्होंने किरच निकालकर उसकी गर्दन पर रख दी। इसके बाद वह उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए। मोटरसाइकिल पर टंगे बैग में उसकी टूल किट थी। लुटेरे उसे भी अपने साथ ही ले गए।

एएसआई गुरमीत सिंह ने कहा कि आरोपितों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्दी ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

फैक्ट्री में जुआ खेल रहे 6 लोग गिरफ्तार, 27 हजार की नकदी भी बरामद

लुधियाना। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने गुरु नानक पुरा स्थित एक फैक्ट्री में जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 27 हजार की नकदी और ताश की गड्डी भी बरामद हुई है। आरोपितों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। 

एएसआई जिंदर लाल ने बताया कि आरोपित ऋषि नगर निवासी मोहित कुमार, नेता जी नगर निवासी जसमीत सिंह, दोमोरिया पुल निवासी स्वर्ण सिंह, नेता जी नगर निवासी कुलदीप सिंह, हैबोवाल के दुर्गा पुरी निवासी विजय कुमार और कपिल पार्क निवासी तलविंदर सिंह हैं। पुलिस को वीरवार शाम सूचना मिली थी कि ये सभी गुरु नानकपुरा में बर्फ के कारखाने वाली गली स्थित तलविंदर सिंह की फैक्ट्री में जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर रेड करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी