लुधियाना के Sutlej Club में आज से लगेंगे चौके छक्के, क्रिकेट प्रतियाेगिता का शाम पांच बजे हाेगा शुभारंभ

स्पोर्ट्स सेक्रेट्री अनिल गोयल के अनुसार आइपीएल की तर्ज पर होने वाले सतलुज क्लब लीग क्रिकेट टूर्नामेंट मैं क्लब सदस्य व उनके परिवार शामिल होंगे। कुछ मैच दिन के समय खेले जाएंगे व अधिकांश मैच रात को फ्लड लाइट में खेले जाएंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:46 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:46 AM (IST)
लुधियाना के Sutlej Club में आज से लगेंगे चौके छक्के, क्रिकेट प्रतियाेगिता का शाम पांच बजे हाेगा शुभारंभ
आइपीएल की तर्ज पर होने वाले सतलुज क्लब लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी।

लुधियाना, जेएनएन। सतलुज क्लब में आज से राेमांचक मुकाबलाें का आगाज हाेगा। सतलुज क्लब में सतलुज क्रिकेट लीग का शुभारंभ आज शाम 5:30 बजे होगा। चार दिवसीय इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेकर प्रतिभा दिखाएंगी। यह जानकारी देते हुए क्लब जनरल सेक्रेटरी संजीव ढांडा व स्पोर्ट्स सेक्रेटरी अनिल गोयल ने बताया की क्लब के लोन में होने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 29 नवंबर को किया जाएगा।

स्पोर्ट्स सेक्रेट्री अनिल गोयल के अनुसार आइपीएल की तर्ज पर होने वाले सतलुज क्लब लीग क्रिकेट टूर्नामेंट मैं क्लब सदस्य व उनके परिवार शामिल होंगे। कुछ मैच दिन के समय खेले जाएंगे व अधिकांश मैच रात को फ्लड लाइट में खेले जाएंगे। रविवार शाम को फाइनल मैच होगा। विजेता टीम को क्लब प्रेसिडेंट डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र शर्मा सम्मानित करेंगे।

इस दौरान करो ना सावधानियां का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। क्लब जनरल सेक्टरी संजीव ढांडा ने कहा कि हमारा प्रयास है की अधिक से अधिक क्लब मेंबर क्लब पहुंचे। हम उन्हें क्लब परिसर में सेकंड होम जैसी प्रतीति देने में प्रयासरत है।

chat bot
आपका साथी