Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST : लुधियाना में कोविशील्ड का स्टाॅक खत्म, इन जगहों पर लगेगी काेवैक्सीन

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST जिले में पिछले एक महीने से करीब 100 से 150 सेंटरों पर कोविशील्ड वैक्सीन लग रही थी। राहत की बात यह है कि सेहत विभाग को कोवैक्सीन का पर्याप्त स्टाॅक मिला है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 08:33 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 08:33 AM (IST)
Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST : लुधियाना में कोविशील्ड का स्टाॅक खत्म, इन जगहों पर लगेगी काेवैक्सीन
जिले में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाॅक खत्म। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST : जिले में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाॅक मंगलवार को खत्म हो गया। इसकी वजह से बुधवार को 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए कोविशील्ड वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद रहेंगे। लुधियाना में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक खत्म हो गया है। शहर के प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई सेशन साइटों में कहीं भी कोविशील्ड उपलब्ध नहीं है। इस कारण शहर के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण मुहिम थम गई है।

यह भी पढ़ें-पंजाब में अनोखा प्रयास, स्‍वर्ण मिश्रित स्याही से लिख रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब, पांच साल में होगा पूरा

जिले में 13 जगहों पर फ्रंटलाइन वर्करों व हेल्थ केयर वर्करों काे लगेगी काेवैक्सीन

जिले में पिछले एक महीने से करीब 100 से 150 सेंटरों पर कोविशील्ड वैक्सीन लग रही थी। राहत की बात यह है कि सेहत विभाग को कोवैक्सीन का पर्याप्त स्टाक मिला है। जिसकी वजह से बुधवार को जिले में 13 जगहों पर फ्रंटलाइन वर्करों, हेल्थ केयर वर्करों सहित 45 साल से अधिक उम्र वालों को पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। फ्रंटलाइन वर्कर अपना आइकार्ड दिखाकर वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ले सकते हैं। जबकि 45 साल से अधिक उम्रवालों काे आधार कार्ड दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Double Murder Case : दर्शन सिंह सहित तीन नशा तस्कराें का रिमांड 11 जून तक बढ़ा, राजस्थान से दाे रिवाल्वर बरामद

इन सेंटरों पर लगेगी कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

- यूपीएचसी सब्जी मंडी

- यूपीएचसी सलेम टाबरी

- राधा स्वामी सत्संग घर कैलाशनगर

- राधा स्वामी सत्संग घर टिब्बा रोड

- निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस काॅलोनी

- सरगोधा काॅलोनी फील्डगंज

- यूसीएचसी सीएस कांप्लेक्स

- यूपीएचसी भगवान नगर

- यूसीएचसी शिमलापुरी

- यूपीएचसी मुरादपुरा

- यूपीएचसी माॅडल टाउन

- इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल

- यूपीएचसी सुनेत

यह भी पढ़ें-लुधियाना में 14 जून के बाद कोरोना केसों में आएगी और कमी, 8 मार्च के बाद पहली बार एक दिन में सबसे कम 114 पाजिटिव

chat bot
आपका साथी