आज 169 स्थानों पर होगी वैक्सीनेशन

जिले में बुधवार को 1 हजार 498 लोगों को पहली और 3 हजार 146 लोगों को दूसरी डोज लगी। वीरवार को जिले में 169 स्थानों पर वैक्सीनेशन की डोज लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 01:47 AM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 01:47 AM (IST)
आज 169 स्थानों पर होगी वैक्सीनेशन
आज 169 स्थानों पर होगी वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जिले में बुधवार को 1 हजार 498 लोगों को पहली और 3 हजार 146 लोगों को दूसरी डोज लगी। जिसके बाद जिलें में पहली डोज लेने वालों का आंकड़ा 25 लाख 43 हजार 634 तक पहुंच गया, जबकि 40.15 फीसद लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है। वीरवार को जिले में 169 स्थानों पर वैक्सीनेशन की डोज लगाई जाएगी। यहां लगेगी कोवैक्सीन :

यूसीएचसी सुभाष नगर, दीपक ट्रेडिग कंपनी प्रताप नगर, हैप्पी रंधावा, जीवन नगर, सनातन धर्म मंदिर जमालपुर, सिविल अस्पताल लुधियाना, ट्रांसपोर्ट नगर, गणेश नगर गली नंर एक, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी माधोपुरी, यूसीएचससी सीएस आफिस, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी गुरु नान कपुरा, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी हैबोवाल कलां, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी छावनी मोहल्ला, सीएचसी डेहलो व सब सेंटर पक्खोवाल में वैक्सीन लगेगी। यहां लगेगी कोविशील्ड :

पीएयू, इएसआई माडल अस्पताल, बोपाराय मार्केट जस्सियां रोड, गुरूद्वारा टहलदास सलेम टाबरी, गुरू रविदास धर्मशाला गली नंबर एक बटा तीन सरदारनगर, गुरू रविदास गुरुद्वारा डेरा उदोदा, यूपीएचसी सब्जी मंडी, सुभाष नगर, बाबा बालक नाथ मंदिर नानक नगर, दीपक ट्रेडिग कंपनी प्रताप नगर, हैप्पी रंधावा, जीवन नगर, सनातन धर्म मंदिर जमालपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, सिविल अस्पताल लुधियाना, गणेश नगर गली नंबर एक, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी माधोपुरी, यूसीएचसी सीएस आफिस, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी गुरु नानकपुरा, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी हैबोवाल कलां, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी छावनी मोहल्ला, रावत करियाना स्टोर महादेव नगर ग्यासपुरा, ढोलेवाल मिलिट्री कांपलेक्स, इएसआई डिस्पेंसरी नंबर सात, सुखमणि साहिब गुरुद्वारा दुगरी, यूपीएचसी सनेत, भगवान नगर, ग्यासपुरा, जवददी वैक्सीन लगेगी।

---

ग्रामीण क्षेत्रों में यहां लगेंगे शिविर :

जगराओं में सिविल अस्पताल और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग‌र्ल्स व ब्वायज, खन्ना में सिविल अस्पताल, समराला में सिविल अस्पताल, बंडल रोड व दाना मंडी, माछीवाड़ा में गवर्नमेंट स्कूल रत्तीपुर, गवर्नमेंट स्कूल बोंदली, गवर्नमेंट स्कूल हरियां, गवर्नमेंट स्कूल गढ़ी बेट, डेहलो में एचडब्ल्यूसी जस्सड़, भूटारी, भूटटा, घवददी, जरखड़, जसपाल बांसर, रूड़का, किला रायपुर, टिब्बा, खेहड़ा व पोहिड़, पायल में सीएचसी पायल, दोराहा सीडी व गांव रामपुर, हठूर में काउंके कलां, डांगिया, लक्खा, भम्मीपुरा, मल्ला, छज्जवाल, कमालपुरा, गागरा, सोहिया, मलक, कुलार, कोठे शेरजंग, सिधवा खुर्द व ढोलन, कूमकलां में सीएचससी, एचडब्ल्यूसी कोट गंगू राय, गाहेवाल, पीएचसी मत्तेवाड़ा, एचडब्ल्यूसी जोनेवाल, चौंता, खांसी, बूथगढ़, सीड़ा, ख्वाजके,मांगट, अयाली खुर्द, मांगट, बीरमी, इसेवाल, भटिटयां दाहा, नूरवाला, बग्गा खुर्द व जस्सियां, पीएचसी लाडोवाल व निहंग भाग कालोनी, सुधार में पीएचसी मोहे, खंडूर, अयाली कलां, एतिआणा, बददोवाल, चक भाइका, कलसिया, हलवारा, हेरां, सुधार, दाखा, गुरुद्वारा साहिब राजगढ़, पीएचसी मुल्लांपुर, बस्सियां, बुर्ज हरी सिंह, बिजल,जोरदान, टूसा व सहोली, पक्खोवाल में सीएचसी पक्खोवाल, गांव बुर्ज हाकीमन, गांव ताजपुर, छपार, कालख, ललतो कलां, पमाल, घुंगराना व सिधवाबेट में सीएचसी सिधवाबेट, रामगढ़, भूंदड़ी, भिखी, कुल्ही, पुड़ैण में वैक्सीनेशन होगी।

chat bot
आपका साथी