Ludhiana Covid News : लुधियाना के राड़ा साहिब गुरुद्वारे में इस सप्ताह शुरू हाेगा कोविड अस्पताल, जानें क्या हाेंगी सुविधाएं

Ludhiana Covid News डीसी ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. किरण आहलूवालिया ने भी यहां कोविड सेंटर बनाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं होने की बात कही। डीसी ने कहा कई धार्मिक संस्थाएं इस तरह सेवा करना चाहती हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 03:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 03:26 PM (IST)
Ludhiana Covid News : लुधियाना के राड़ा साहिब गुरुद्वारे में इस सप्ताह शुरू हाेगा कोविड अस्पताल, जानें क्या हाेंगी सुविधाएं
राड़ा साहिब गुरुद्वारे में कोविड अस्पताल बनाने को मंजूरी। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid News : राड़ा साहिब गुरुद्वारे में कोविड अस्पताल बनाने को डीसी वरिंदर शर्मा ने मंजूरी दे दी है। इसकाे लेकर मंगलवार काे सिविल सर्जन और एक्सपर्ट कमेटी अस्पताल का दौरा किया। डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा कि 45 साल से ऊपर की आयु के लाेगाें को वैक्सीन और कोविड टेस्ट की सुविधा यहां पर बुधवार से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कोविड अस्पताल इसी सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा।

 यह भी पढ़ें-लुधियाना व मोहाली बना कोरोना हॉट स्पाट, पंजाब में एक दिन में रिकार्ड 198 मौतें, 8625 संक्रमित

गांवों में भी फैल रहा काेरेना

डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने कहा कि कोरोना इस समय शहर के साथ गांवों में भी फैल रहा है। राड़ा साहिब के संतों ने हमसे संपर्क किया और कहा कि गुरुद्वारा साहिब में अस्पताल है जोकि खाली है। प्रशासन वहां पर कोविड सेंटर स्थापित करे ताकि आसपास के लोगों को इलाज के लिए शहर न जाना पड़े। डीसी ने बताया कि उन्होंने विशेषज्ञ टीम के साथ दौरा किया तो वहां पर अच्छी व्यवस्था मिली। डीसी ने बताया कि वहां पर लेवल 1 और लेवल 2 के मरीजों के लिए बेड लगाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Coronavirus Effect: लुधियाना की अदालतों में सिर्फ जरूरी मामलों की होगी सुनवाई, सेशन जज ने लगाईं विशेष ड्यूटियां

धार्मिक संस्थाओं के प्रयास सराहनीयः डीसी

डीसी ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. किरण आहलूवालिया ने भी यहां कोविड सेंटर बनाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं होने की बात कही है। डीसी ने कहा कई धार्मिक संस्थाएं इस तरह सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कोविड एक गंभीर मामला है इसलिए कोविड सेंटर शुरू करने से पहले सभी सुविधाएं जांची जा रही हैं। डीसी ने शहर वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें और भीड़ न करें। इससे ही काेराेना का खतरा कम हाे कता है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update: लुधियाना में कोरोना संक्रमण ने तोड़े रिकाॅर्ड, 24 घंटे में 30 संक्रमितों की मौत, 1595 नए मामले

chat bot
आपका साथी