कोरोना से 28 की मौत, 1215 नए पाजिटिव

जिले में कोरोना महामारी से हालात बदतर हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:49 PM (IST)
कोरोना से 28 की मौत, 1215 नए पाजिटिव
कोरोना से 28 की मौत, 1215 नए पाजिटिव

जागरण संवाददाता, लुधियाना

जिले में कोरोना महामारी से हालात बदतर हो रहे हैं। मई में कोरोना ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। 12 दिनों में ही जिले के रहने वाले 14882 लोग पाजिटिव आ चुके हैं, जबकि 263 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बुधवार को भी जिले में कोरोना के 1215 नए मामले आए और 28 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। सभी शहर के अलग अलग इलाकों के रहने वाले थे। वहीं दम तोड़ने वाले संक्रमितों में सात मरीज 30 से 50 साल की उम्र के थे। जबकि बाकी के 60 साल से अधिक आयु वाले रहे।

जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71066 के पार पहुंच गया, जबकि दम तोड़ने वाले संक्रमितों की संख्या 1638 तक पहुंच गई है। कोरोना के नए मामलों के बढ़ने से एक्टिव केसों का आंकड़ा भी 12278 तक पहुंच चुका है। वहीं पहली बार है कि जिले के अलग अलग अस्पतालों में 64 संक्रमित वेंटिलेटर पर हैं। इनमें से 44 संक्रमित जिले के रहने वाले हैं, जबकि 20 दूसरे जिलों से संबंधित है। सेहत विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक्टिव केसों का बढ़ना बेहद चिता की बात है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। वहीं दूसरे जिलों व अन्य राज्यों के रहने वाले 126 लोग पाजिटिव मिले, जबकि नौ संक्रमितों ने दम तोड़ा। सेहत विभाग की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सैंपलिग भी बढ़ दी गई है। बुधवार को विभाग की ओर से रिकार्ड 13 हजार सैंपल जांच को लिए गए। पहली बार इतने अधिक सैंपल लिए गए हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों के अनुसार जितनी अधिक सैंपलिग होनी, उतने ही कोरोना संक्रमितों को ढूंढकर चेन को तोड़ा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी