Coronavirus Vaccination in Ludhiana : लुधियाना में पहला टीका लगवाने वाले डा. विश्व मोहन बोले- वैक्सीनेशन बेहद जरूरी

Coronavirus Vaccination in Ludhiana लुधियाना में हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट के सीनियर कार्डियोलोजिस्ट डा. विश्वमोहन ने सबसे पहले कोरोना वेक्सीन लगवाई। उन्होंने शहरवासियों से वैक्सीनेशन के लिए आगे आने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कोरोना से अपने व परिवार के बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 01:13 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 01:13 PM (IST)
Coronavirus Vaccination in Ludhiana : लुधियाना में पहला टीका लगवाने वाले डा. विश्व मोहन बोले- वैक्सीनेशन बेहद जरूरी
डा. विश्वमोहन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उड़ रही अफवाहों को निराधार बताया।

लुधियाना, जेएनएन। Coronavirus Vaccination in Ludhiana : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो चुका है। शनिवार सुबह 11:30 बजे शुरु हो हुई वैक्सीनेशन प्रक्रिया में हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट के सीनियर कार्डियोलोजिस्ट डा. विश्वमोहन ने सबसे पहले कोरोना वेक्सीन लगवाई। उन्होंने शहरवासियों से वैक्सीनेशन के लिए आगे आने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में अपने व परिवार के बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें - लुधियाना में DMC अस्पताल के डॉक्टर विश्व मोहन व खन्ना में रिटायर्ड SMO को लगा पहला टीका

डा. विश्वमोहन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उड़ रही अफवाहों को निराधार बताते हुए कहा कि वैक्सीनेशन बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जिस तरह वैक्सीनेशन के जरिए पोलियो जैसी बीमारी पर काबू पाया गया, उसी तरह कोरोना पर विजय हासिल करने के लिए वैक्सीनेशन एक जरूरी पड़ाव है। 

वैक्सीन को लेकर अफवाहों का जोर, आशा वर्करों ने वैक्सीनेशन का बायकाट

बता दें कि जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर भय का माहौल है। यहां आशा वर्करों ने शनिवार से शुरू हो रही वैक्सीनेशन का बायकाट कर दिया है। उनका कहना है कि कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। सबसे पहले मंत्री, सिविल सर्जन और डाक्टर वैक्सीन लगवाएं। उनके बाद ही आशा वर्कर वैक्सीन लगवाएंगी। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी