बठिंडा में जमीन विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां, चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या

परमप्रीत सिंह पटियाला में रहता है। सोमवार को वह अपनी जमीन के संबंध में गांव मौड़ खुर्द आया था। इस दौरान उसका चचेरा भाई हरविंदर सिंह उर्फ लाली पुत्र बलदेव सिंह मौड़ अपने साथियाें समेत तीन गाड़ियों पर सवार होकर आया और उस पर गोलियों की बौछार कर दी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 02:29 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 02:29 PM (IST)
बठिंडा में जमीन विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां, चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या
गांव मौड़ खुर्द में भूमि विवाद में परमप्रीत सिंह की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने कर दी।

जासं,बठिंडा। यहां गांव मौड़ खुर्द में एक युवक ने जमीनी विवाद के चलते अपने सगे चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हमला करने वाला आरोपित युवक पहले ही हत्या के मामले में भगोड़ा चल रहा है। थाना मौड़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मौड़ खुर्द का रहने वाला 28 वर्षीय परमप्रीत सिंह उर्फ गैरी पटियाला में रहता है। सोमवार को वह अपनी जमीन के संबंध में गांव मौड़ खुर्द आया था। इस दौरान उसका चचेरा भाई हरविंदर सिंह उर्फ लाली पुत्र बलदेव सिंह मौड़ अपने साथियाें समेत तीन गाड़ियों पर सवार होकर आया। उन्होंने परमप्रीत सिंह को घेरकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। परमप्रीत के स्वजनों के अनुसार उनका पहले जमीन विवाद चल रहा था लेकिन बाद में समझौता हो गया था।

उन्होंने बताया कि परमप्रीत सिंह अपने घर पर मौजूद था। इस दाैरान आरोपित तीन गाड़ियों में सवार होकर आए और आते ही फायरिंग शुरू कर दी। तबड़तोड़ चली गोलियों की बौछार से परमप्रीत सिंह की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना मौड़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुख्य आरोपित लाली व उसके साथ आए अज्ञात लोग अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें - नवजोत सिंह सिद्धू ने नकारा एडजस्टमेंट का फार्मूला, कहा- मुझे डिप्टी सीएम या पार्टी में ऊंचे ओहदे की जरूरत नहीं

यह भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में कुंवर विजय प्रताप AAP में शामिल, अकाली दल व यूथ कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे

 

chat bot
आपका साथी