बस के नीचे आया व्यक्ति, मौत

बस के नीचे आने से व्यक्ति की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:40 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 01:40 AM (IST)
बस के नीचे आया व्यक्ति, मौत
बस के नीचे आया व्यक्ति, मौत

जागरण संवाददाता, जगराओं : जगराओं-लुधियाना-फिरोजपुर मार्ग पर एसडीएम दफ्तर के सामने बस के नीचे आने से व्यक्ति की मौत हो गई। बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान गंगानगर वासी गुरप्रीत सिंह हुई। पुलिस अधिकारी नरिदर कुमार शर्मा ने बताया, लुधियाना से आई बस जगराओं में रूकी, तो बस में सवार व्यक्ति को घुटन सी महसूस हुई। इस पर वह पहले उतर गया जब बस चलने लगी तो चढ़ने लगा और पैर स्लिप होने के कारण बस के नीचे आ गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही अगली कार्रवाई होगी।

लॉकडाउन में पूरियां बेचने पर दुकानदार पर केस, गिरफ्तार

जासं, लुधियाना : वीकेंड लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलकर लोगों को पूरियां खिलाने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ थाना चार की पुलिस ने केस दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरेसी रोड स्थित जम्मू पूरियां वाला रविवार को दुकान खोलकर लोगों को पूरियां खिला रहा था। पुलिस ने आरोपित दुकानदार सूदा मोहल्ला निवासी आशा नंद को गिरफ्तार कर लिया है। इसी प्रकार, माली गंज इलाके में दलीपा पूरियां वाला रविवार को दुकान खोलकर लोगों को पूरियां खिला रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान के मालिक सुरिदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उधर, बसंत विहार कालोनी इलाके में चार युवक बिना मास्क के इकट्ठे होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस को देख तीन युवक मौके से फरार हो गए। इसी बीच पुलिस ने नूरवाला रोड निवासी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी