पक्खोवाल आरओबी-आरयूबी प्रोजेक्ट में देरी की खबर छपते ही जायजा लेने पहुंचे निगम कमिश्नर, अफसरों व ठेकेदारों पर भड़के

पक्खोवाल रोड पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज व रेलवे अंडरब्रिज प्रोजेक्ट के एक हिस्से का काम कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु दीपावली तक पूरा करवाना चाहते थे ताकि दीपावली पर इस बार शहर को एक तोहफा दिया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:22 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:22 AM (IST)
पक्खोवाल आरओबी-आरयूबी प्रोजेक्ट में देरी की खबर छपते ही जायजा लेने पहुंचे निगम कमिश्नर, अफसरों व ठेकेदारों पर भड़के
पक्खोवाल आरओबी-आरयूबी प्रोजेक्ट में देरी की खबर छपते ही जायजा लेने पहुंचे निगम कमिश्नर, अफसरों व ठेकेदारों पर भड़के

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पक्खोवाल रोड पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज व रेलवे अंडरब्रिज प्रोजेक्ट के एक हिस्से का काम कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु दीपावली तक पूरा करवाना चाहते थे ताकि दीपावली पर इस बार शहर को एक तोहफा दिया जा सके। हालांकि काम की धीमी रफ्तार की वजह से आरयूबी पार्ट टू यानि सेक्रेड हार्ट कांवेंट स्कूल की तरफ का काम दीपावली तक पूरा नहीं हो सकता। इतना ही नहीं, ये हिस्सा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले तैयार होना मुश्किल है। ऐसे में मंत्री चुनाव में इसका क्रेडिट नहीं ले सकेंगे। दैनिक जागरण ने प्रोजेक्ट में हो रही देरी की खबर प्रकाशित की तो सोमवार को निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल जायजा लेने पहुंचे।

काम में हो रही देरी पर कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने निगम, रेलवे व निर्माण कंपनी के अफसरों की जमकर क्लास लगाई। प्रदीप सभ्रवाल ने कहा कि तय डेडलाइन पर काम पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि आरयूबी पार्ट टू का काम जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए, ताकि यह हिस्सा ट्रैफिक के लिए खोला जाए और लोगों को कुछ राहत मिल सके। कमिश्नर ने रेलवे अफसरों को कहा कि वह भी अपना काम समय पर करें। निर्माण कंपनी के इंजीनियर को काम तेज करने के दिए निर्देश

नगर निगम कमिश्नर ने आरयूबी-आरओबी प्रोजेक्ट में निगम के हिस्से का काम करने वाली निर्माण कंपनी दीपक बिल्डर के इंजीनियर एचएस खोसा को कहा कि उनका काम देरी से चल रहा है। बार-बार कहने के बाद भी काम में तेजी नहीं लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब काम को तेजी से करें। इसके लिए मैन पावर बढ़ाएं या फिर काम करने के घंटों में बढ़ोतरी करें। अगले दिनों में उन्हें प्रोग्रेस रिपोर्ट चाहिए।

chat bot
आपका साथी