अब फ्रंट लाइन पर काम करने वालों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें क्या है वजह

सरकार द्वारा फ्रंट लाइन पर काम करने वाले लोगों के लिए लगाई जाने वाल वाली वैक्सीनेशन पर अधिकतर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते अब केवल 45 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों को ही वैक्सीनेशन लगाई जा रही है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 03:33 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 03:33 PM (IST)
अब फ्रंट लाइन पर काम करने वालों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें क्या है वजह
जगराओं में अब फ्रंट लाइन पर काम करने वालों को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

जगराओं, जेएनएन। कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के दौरान सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीनेशन लगाने संबंधी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के साथ ही अस्पतालों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी इस टीकाकरण के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा फ्रंट लाइन पर काम करने वालों को भी वैक्सीनेशन लगवाने के लिए कहा गया था। फ्रंट लाइन पर काम करने वालों के अलावा 45 वर्ष की आयु से अधिक आयु के लोगों को ही वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। अब सरकार द्वारा फ्रंट लाइन पर काम करने वाले लोगों के लिए लगाई जाने वाल वाली वैक्सीनेशन पर अधिकतर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते अब केवल 45 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों को ही वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। पत्रकारों को भी सरकार द्वारा फ्रंटलाइन की सूची से बाहर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- लुधियानवियां दा शौक वखरा : 6.15 लाख रुपये में खरीदा 0001 वीआइपी नंबर, 13 लोगों ने लिया था बोली में हिस्सा

इस संबंध में सिविल अस्पताल जगराओं के एसएमओ डॉक्टर प्रदीप महिंद्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है । जिसके तहत फ्रंटलाइन की नई सूची सरकार द्वारा तय की गई है। जिसमें पत्रकार उस सूची में नहीं है । केंद्र सरकार द्वारा जिन लोगों को सूची में दर्ज किया गया है ऑनलाइन उन्हीं की रजिस्ट्रेशन होती है और अन्य को फ्रंटलाइन के तौर पर वैक्सीनेशन लगाए जाने पर रोक लगा दी गई है। जो लोग फ्रंटलाइन की सूची में आते हैं उनके लिए एक फार्म दिया गया है जिसे भरने के बाद उन्हें 45 वर्ष की आयु से कम भी वैक्सीनेशन लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- आखिर मंत्री आशु को क्यों आता है गुस्सा?, तरेरी आंखों वाली फोटो होती है सबसे ज्यादा वायरल

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी