Coronavirus Vaccination : लुधियाना में आज 28 जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन की दूसरी डोज, यहां ले जानकारी

Coronavirus Vaccination लुधियाना में सोमवार वैक्सीनेशन को लेकर 28 जगहों पर कैंप लगेंगे। इन कैंपों में केवल कोवैक्सीन की दूसरी डोज ही लगेगी। वहीं जिले में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। रविवार को कोरोना के चार नए मामले आए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:49 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:49 AM (IST)
Coronavirus Vaccination : लुधियाना में आज 28 जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन की दूसरी डोज, यहां ले जानकारी
लुधियाना में आज 28 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Coronavirus Vaccination लुधियाना में सोमवार वैक्सीनेशन को लेकर 28 जगहों पर कैंप लगेंगे। इन कैंपों में केवल कोवैक्सीन की दूसरी डोज ही लगेगी। ये कैंप आंबेडकर भवन जालंधर बाइपास, यूपीएचसी शिवपुरी, राधा स्वामी सत्संग भवन नूरवाला रोड, गुरुद्वारा अमलोक हीरा अमन नगर, कैलाश नगर सत्संग घर, यूसीएचसी सुभाष नगर, सत्संग घर टिब्बा रोड, प्राइमरी स्कूल फेज- एक सुखदेव नगर जमालपुर, ट्रांसपोर्ट नगर डिस्पेंसरी, यूसीएचसी कांपलेक्स, प्रभ दी शरण इंडस्ट्री, कमल निकेतन स्कूल ग्यासपुरा, सिल्वर इंडस्ट्री जीटी रोड ढंडारी कलां, यूपीएचसी भगवान नगर, अर्बन हेल्थ सेंटर डीएमसी शिमलापुरी, जंजघर कोट मंगल सिंह, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी माडल टाउन, यूसीएचसी जवददी, यूसीएचसी सनेत, सिविल अस्पताल खन्ना, एचडब्ल्यूसी कुलाहर, गांव जोधा, सब सेंटर फूलेवाल, राधा स्वामी सत्संग भवन मुंडिया कलां, राधा स्वामी सत्संग घर गौंसगढ़, राधा स्वामी सत्संग घर हंबड़ा रोड में लगेंगे।

जिले में कोरोना के चार नए मामले, एक्टिव केस रह गए 49

लुधियाना। जिले में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। रविवार को कोरोना के चार नए मामले आए। दूसरी तरफ लगातार 15वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। सेहत विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना के 87302 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 85169 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2093 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 49 रह गई है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.55 फीसद है।

chat bot
आपका साथी