CoronaVirus Vaccination In Ludhiana: स‍िव‍िल सर्जन बाेले-वैक्‍सीन सेफ है, लाेग बिल्कुल न घबराएं

CoronaVirus Vaccination In Ludhiana काेराेना वैक्सीनेशन काे लेकर जिला प्रशासन और सेहत विभाग ने कमर कस ली है। तीन दिन में पंजीकृत सभी वर्करों को कवर किया जाएगा। शुक्रवार को सभी को कोविन एप के जरिये वैक्सीनेशन के लिए मैसेज भेजे जाएंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 09:21 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:55 AM (IST)
CoronaVirus Vaccination In Ludhiana: स‍िव‍िल सर्जन बाेले-वैक्‍सीन सेफ है, लाेग बिल्कुल न घबराएं
काेराेना वैक्सीनेशन काे लेकर जिला प्रशासन और सेहत विभाग ने कमर कसी। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। CoronaVirus Vaccination In Ludhiana: जिले में काेराेना वैक्सीनेशन की तैयारियां लगभग पूरी हाे चुकी है। सिविल सर्जन डा. सुखजीवन कक्कड़ का कहना है कि 16 जनवरी को पहले दिन 12 हजार हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। तीन दिन में पंजीकृत सभी वर्करों को कवर किया जाएगा। शुक्रवार को सभी को कोविन एप के जरिये वैक्सीनेशन के लिए मैसेज भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें CoronaVirus Vaccination In Ludhiana: लुधियाना में 33 हजार हेल्थ केयर वर्करों को लगेगी वैक्सीन, जानें क्या है इंतजाम
 

दाे बार भेजे जाएंगे मैसेज
वैक्सीनेशन के लिए भेजे जाने वाले पहले मैसेज में लाभार्थी को बताया जाएगा कि वह वैक्सीनेशन के लिए पंजीकृत किया गया है। इसमें उसका पंजीकरण नंबर होगा और वैक्सीनेशन का दिन और सेशन साइट की जानकारी होगी।

दूसरा मैसेज ...
पहली डोज लेने के बाद लाभार्थी को दूसरा मैसेज भेजा जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि उसे वैक्सीन की दूसरी डोज कब दी जाएगी। 28 दिन बाद दूसरी डोज लगने के बाद सर्टिफिकेट के तौर पर मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजा जाएगा। इस कोड को स्कैन करने पर उसमें पूरी जानकारी होगी।
---
वैक्‍सीन सेफ है, स‍िव‍िल सर्जन से जानिए....

वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभाव क्या है?
- वैक्सीन सेफ है। हल्का बुखार या फिर इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द हो सकता है। यह सामान्य बात है, घबराएं नहीं।
---
कैंसर, बीपी या शुगर के मरीज को वैक्सीन लगवानी चाहिए?
- बिलकुल लगवानी चाहिए। इन मरीजों के लिए तो वैक्सीन बेहद जरूरी है।
---
कोरोना को मात दे चुके लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए?
- कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को भी वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन लगाने से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता तैयार होगी।
---------
वैक्सीन कितनी बार लगानी होगी और इसका क्या शेडयूल होगा?
- वैक्सीन की दो डोज लगाई जा रही है। दूसरी डोज 21 से 28 दिन के बाद दी जाएगी।
---
क्या कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहना होगा?
- वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क पहनना, फिजिकल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसे गाइडलाइन का पालन करना होगा।
---
कोराना संदिग्ध या कोरोना संक्रमित वैक्सीन लगवा सकते हैं?
- कोरोना संक्रमित स्वस्थ ठीक होने के बाद 14 दिन बाद ही वैक्सीन लगवाएं।
---
क्या वैक्सीन सभी के लिए अनिवार्य है?
- नहीं, अनिवार्य तो नहीं हैं। वैक्सीन लगवाना लोगों की इच्छा पर होगा।
---
क्या वैक्सीन कोरोना संक्रमित कर सकती है?
- बिलकुल भी नहीं। वैक्सीन बचाव के लिए बनाई है।
---
क्या वैक्सीन लेने से डीएनए में बदलाव आता है?
- यह केवल अफवाह है। कोई बदलाव नहीं आता है।
--------

chat bot
आपका साथी