लुधियाना में इन 6 कारणों से बढ़ा Coronavirus संक्रमण, लापरवाही जारी रही तो दोबारा बंद हो सकते हैं स्कूल-कॉलेज

Ludhiana Coronavirus Update शहर में काेराेना का खतरा बढ़ने से प्रशासन और सेहत विभाग की चिंता बढ़ गई है। खासकर स्कूलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस माह 60 से 100 के बीच केस रोजाना हाे गए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 01:19 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 03:44 PM (IST)
लुधियाना में इन 6 कारणों से बढ़ा Coronavirus संक्रमण, लापरवाही जारी रही तो दोबारा बंद हो सकते हैं स्कूल-कॉलेज
लुधियाना के चौड़ा बाजार में रविवार को उमड़ी भीड़ के बावजूद लोग बिना मास्क शापिंग करते रहे। । (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, [आशा मेहता]। Ludhiana Coronavirus Update : शहर में फरवरी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जनवरी में जहां रोजाना 35 से 50 के बीच मामले आ रहे थे, वहीं इस माह यह बढ़कर 60 से 100 के बीच रोजाना हाे गए हैं। शनिवार को ही लुधियाना में 82 नए मामले रिपोर्ट किए गए। 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई। एक्टिव मामलों का आंकड़ा एक बार फिर 500 पार कर गया है। खासकर स्कूलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सेहत विभाग की चिंता बढ़ा दी है। यह सब हो रहा है शहर के लोगों की लापरवाही के कारण। अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो एक बार फिर स्कूल-कॉलेज बंद करने की नौबत आ सकती है। इसलिए, सबको पहले से ज्याता सतर्क होकर, सभी सावधानियां अपनानी होंगी। 

काेराेना फैलने के कारण

1 -कोरोना मामलों के बढ़ने के पीछे की वजह लोगों की तरफ से दिखाई जा रही लापरवाही

2 -दिसम्बर-जनवरी में जब मामले एकाएक कम हुए तो लोगों ने समझ लिया कि कोरोना खत्म हाे गया।

3 -लोगों ने मास्क पहनना छोड़ दिया। हाेटलाें में पार्टी करनी शुरु कर दी।

4 - सार्वजनिक जगहों पर शारीरिक दूरी के नियम को भूल गए।

5 -बाजाराें में भीड़ जुटने में नियमाें का पालन नहीं किया।

6 -कोरोना के लक्षण होने पर टेस्ट करवाना छोड़ दिया।

हालात पहले की तरह ना हों, इसके लिए अपनाएं ये उपाय

1 - पहले जहां रोजाना 1500 से 2000 के बीच सैम्पल ले रहे थे। वहीं अब 3000 के करीब सैंपल ले रहे हैं

2 -स्कूलों में टीचर्स की सैंपलिंग की जा रही हैं।

3 -अन टेस्टिंग को बढ़ाकर 4000 करने की तैयारी की जा रही हैं।

4 -लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सार्वजनिक जगहों पर हमारी मास मीडिया की टीम जा रही हैं।

5 -सेहत विभाग की टीमें पंफलेट बांट रही हैं।

6 -कोरोना से बचाव को लेकर बाजारों, स्कूलाें व मॉल्स सहित अन्य जगहों पर पोस्टर लगाए रहे हैं।

यह भी पढ़ें-नाइट कर्फ्यू की आशंका से असमंजस में लोग, पंजाब में मैरिज पैलसों के कारोबार पर पड़ने लगा असर

स्वासथ्य विभाग बढ़ा रहा टेस्टिंगः सिविल सर्जन

लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ. सुखजीवन कक्कड़ के अनुसार कोरोना संक्रमन को रोकने के लिए अब हम टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं। विभाग का कहना है कि आने वाले समय में इस अभियान काे और तेजी से चलाया जाएगा ताकि शहर में काेराेना वायरस काे फैलने से राेका जा सके। 

यह भी पढ़ें-Ludhiana Corona Vaccination: लुधियाना में कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, 15 से लगेगा बुजुर्गों को टीका

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी