Ludhiana Coronavirus Vaccination : लुधियाना में 16 केंद्रों पर मुफ्त व 71 अस्पतालों में 250 रुपये में लगेगी वैक्सीनेशन

Coronavirus Vaccinationः लुधियाना में टीकाकरण के तीसरे व चौथे चरण की शुरुआत डीएमसी अस्पताल से हो रही है। तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों और चौथे चरण में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:57 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:52 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination : लुधियाना में 16 केंद्रों पर मुफ्त व 71 अस्पतालों में 250 रुपये में लगेगी वैक्सीनेशन
लुधियाना में टीकाकरण के तीसरे व चौथे चरण की शुरुआत हो रही है।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद अब आम लोग भी कोविड वैक्सीन लगवा सकेंगे। सोमवार से जिले में टीकाकरण के तीसरे व चौथे चरण की शुरुआत डीएमसी अस्पताल से हो रही है।

ऐसे करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले कोविन वेबसाइट या को-विन (सीओ-डब्ल्यूआइएन) एप पर जाएं। एप को आरोग्य सेतु एप के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है।
- इसके बाद मोबाइल नंबर या आधार कार्ड की आइडी दर्ज कर मोबाइल में आने वाला ओटीपी दर्ज करें।
- ओटीपी दर्ज करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा। यहां नाम, उम्र, ङ्क्षलग की जानकारी देनी होगी और प्रूफ के तौर पर फोटो आइडी प्रूफ अपलोड करना होगा।
- 45 साल से अधिक उम्र के लोगों (जिन्हें गंभीर बीमारी है) को अपनी बीमारी से संबंधित सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा।
- जैसे ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करेंगे, लाभार्थी के सामने वैक्सीनेशन सेंटर और तारीख चयन करने का विकल्प खुल जाएगा।
- लाभार्थी अपने हिसाब से सेंटर और तारीख चुन सकता है।

प्राइवेट में पहली डोज लेने वाले सरकारी में दूसरी डोज ले सकते हैं
कम्युनिटी मेडिसन डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डा. दीप शिखा ने बताया कि तीसरे चरण के तहत एक अच्छी आप्शन भी दी गई है। अगर किसी लाभार्थी ने वैक्सीन की पहली डोज प्राइवेट अस्पताल में लगवाई, लेकिन दूसरी डोज प्राइवेट अस्पताल में जाकर लगवाना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। दूसरी डोज के लिए पैसे नहीं देने होंगे।

पहली डोज के 28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज
वैक्सीनेशन करवाने वाले लाभार्थियों को पहली डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। इसके लिए लाभार्थी को पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज के लिए मैसेज आएगा। अगर कोई 29वें दिन टीकाकरण नहीं करवा पाता तो वह बाद में भी वैक्सीनेशन करवा सकता है। इसके लिए 42 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद वह दूसरी डोज नहीं लगवा सकता।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी