हेल्थ टीम ने जगराओं में 90 लोगों के सैंपल लिए

जगराओं में कोरोना के दो मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को करीब 90 लोगों के सैंपल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:38 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:38 AM (IST)
हेल्थ टीम ने जगराओं में 90 लोगों के सैंपल लिए
हेल्थ टीम ने जगराओं में 90 लोगों के सैंपल लिए

संस, जगराओं : जगराओं में कोरोना के दो मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को करीब 90 लोगों के सैंपल लिए। सिविल अस्पताल से डॉ. एस गर्ग ने बताया कि इनमें से 50 सैंपल जगराओं में लायंस क्लब अकाई के लुधियाना साइड जीटी रोड पर स्थित होटल फाइव रिवर में हुए कार्यक्रम में भाग लेने वाले क्लब के सदस्यों के लिए गए हैं। इसके अलावा 40 के करीब सैंपल अन्य लोगों के हासिल किए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति कोरोना का पॉजिटिव पाया गया था, वह होटल फाइव रिवर में तीन दिन तक ठहरा था। रिपोर्ट आने पर वह फरार हो गया था और आगरा पहुंच गया था। उसे वहां की पुलिस ने सूचना मिलने पर काबू कर लिया था।

लायंस क्लब ने बांटे दो हजार मास्क

जेएनएन, रायकोट : लायंस क्लब ने प्रधान नवीन गर्ग के नेतृत्व में समाजसेवी कार्यो को आगे बढ़ाते हुए शहर के विभिन्न स्थान जैसे सिविल अस्पताल, एसडीएम कार्यालय, नगर कौंसिल, पुलिस स्टेशन, तलवंडी गेट और तहसील दफ्तर में 2000 मास्क बांटे। प्रधान नवीन गर्ग ने बताया कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क बहुत आवश्यक है। दूसरे प्रशासन की तरफ से मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करते हुए चालान भी काटे जाते हैं। लिहाजा, क्लब ने यह प्रण किया कि बड़ी मात्रा में शहर में मास्क बांटे जाएंगे। यह मास्क उच्च क्वालिटी के प्योर कॉटन के हैं, इसको लगाने से गर्मी का एहसास भी कम ही होता है। प्रधान ने कहा कि भविष्य में भी अगर जरूरत हुई, तो शहर में और मास्क बांटे जाएंगे। इस मौके पर प्रधान नवीन गर्ग के अलावा संदीप शर्मा, राजेंद्र गोयल, बलदेव कृष्ण खुराना, मनीष महंत, दीपक जैन, कुलवंत सिंह, कृष्ण कुमार, डॉ नरेश गोयल, विक्रमजीत बंसल व केवल कृष्ण आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी