पंजाब में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट से थोड़ी राहत, पर लुधियाना अब भी हाटस्पाट

पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट आई है। हालांकि मौत के आंकड़े अभी भी थम नहीं रहे हैं। गत दिवस राज्य में 217 लोगों ने दम तोड़ दिया। राज्य में लुधियाना अभी भी हाटस्पाट बना हुआ है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:24 PM (IST)
पंजाब में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट से थोड़ी राहत, पर लुधियाना अब भी हाटस्पाट
पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब में एक बार फिर कोरोना से मौत के आंकड़े ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है। कोरोना काल के दौरान यह दूसरी बार हुआ है जब एक ही दिन में कोरोना से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। शनिवार को राज्य में 217 लोगों की मौत हुई। वहीं, राहत की बात केवल इतनी है कि शनिवार को लगातार दूसरे दिन ठीक होने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से कम रही।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6867 नए मामले सामने आए तो 8125 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 77789 रह गई है, लेकिन अब भी आक्सीजन सपोर्ट और वेंटीलेटर सपोर्ट पर चल रहे मरीजों की संख्या 10 हजार से ज्यादा है।

यह भी पढें: Corona Vaccination: सेकेंड डोज के लिए बदला नियम, पंजाब में अब 90 दिन का करना होगा इंतजार

अमृतसर में सबसे ज्यादा 26, बठिंडा में 24, फाजिल्का में 20, पटियाला में 19, लुधियाना में 18, संगरूर में 15, मुक्तसर में 14, गुरदासपुर में 12, जालंधर में 11, होशियारपुर में आठ, एसएएस नगर (मोहाली) व फिरोजपुर में सात-सात, फरीदकोट, कपूरथला व तरनतारन में पांच-पांच, बरनाला, मोगा व एसबीएस नगर (नवांशहर) में तीन-तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

यह भी पढें: कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नहीं तो गांवों में NO ENTRY, 6 हिदायतों के साथ पंजाब की 122 पंचायतों ने संभाला मोर्चा

वहीं, लुधियाना अब भी संक्रमण के मामलों को लेकर हाटस्पाट बना हुआ है, जबकि शेष सभी जिलों में संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। लुधियाना में 1132, जालंधर में 573, पटियाला में 536, मोहाली में 535, बठिंडा में 151, फाजिल्का में 408, अमृतसर में 404, पठानकोट में 339, मुक्तसर में 298, मानसा में 279, होशियारपुर में 267 और फिरोजपुर में 263 नए मामले सामने आए।

यह भी पढें: हरियाणा के 23 हजार नंबरदारों के लिए अच्छी खबर, आयुष्मान भारत योजना के तहत होंगे कवर, मोबाइल फोन भी मिलेंगे

यह भी पढें: मालेरकोटला पर योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह- पंजाब के मामले में दखल न दें यूपी के सीएम

chat bot
आपका साथी