लुधियाना के सिविल अस्पताल में काेराेना संक्रमित युवती आइसोलेशन वार्ड से कूदी, हालत गंभीर

लुधियाना के सिविल अस्पताल में मरीजाें की सुरक्षा रामभराेसे पर है। गत दिवस एक युवती के आइसोलेशन वार्ड से छलांग लगाने से अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 09:36 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 12:01 PM (IST)
लुधियाना के सिविल अस्पताल में काेराेना संक्रमित युवती आइसोलेशन वार्ड से कूदी, हालत गंभीर
लुधियाना के सिविल अस्पताल में काेराेना संक्रमित युवती आइसोलेशन वार्ड से कूदी, हालत गंभीर

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना के सिविल अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित कोरोना आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन एक मंदबुद्धि युवती ने वार्ड की खिड़की से छलांग लगा दी। युवती के छलांग लगाने के दौरान वार्ड में दाखिल मरीजों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

इसके पश्चात वार्ड में तैनात महिला स्टाफ कर्मचारी ने डॉक्टरों व पुलिस को सूचित किया। युवती को पकड़कर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया और वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे डीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया।

कई बार अस्पताल से भागने का किया प्रयास

सिविल अस्पताल के महिला वार्ड में बने आइसोलेशन वार्ड में बुधवार की रात माछीवाड़ा की रहने वाली 19 वर्षीय युवती को कोरोना संक्रमित होने के बाद दाखिल किया गया था। वहां युवती ने कई बार अस्पताल से भागने के प्रयास किए थे। शुक्रवार को युवती ने वार्ड में बनी खिड़की से छलांग लगा दी। इस दौरान वार्ड में दाखिल बाकी मरीजों ने शोर मचाया। बताया जाता है कि युवती जब से अस्पताल में लाई गई, तब से ही भयभीत  है।

शहर में पचास टीमें कोरोना के लेंगी सैंपल
शुक्रवार को सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब पचास टीमें अलग-अलग इलाकों में घर-घर जाकर और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में जाकर सैंपल लेंगी ताकि पॉजिटिव केसों की स्क्रीनिंग हो सके।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी