खन्ना में खालिस्तान समर्थक पन्नू का पुतला फूंकने पर हंगामा, निहंग ने निकाली तलवार, थाने के बाहर धरना

खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला जलाने पर खन्ना में शिवसनिकाें और निहंगों में विवाद हो गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 02:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 04:23 PM (IST)
खन्ना में खालिस्तान समर्थक पन्नू का पुतला फूंकने पर हंगामा, निहंग ने निकाली तलवार, थाने के बाहर धरना
खन्ना में खालिस्तान समर्थक पन्नू का पुतला फूंकने पर हंगामा, निहंग ने निकाली तलवार, थाने के बाहर धरना

खन्ना, जेएनएन। खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला जलाने पर खन्ना में शिवसनिकाें और निहंगों में विवाद हो गया है। पहले एक निहंग ने मौके पर पहुंच तलवार निकाल शिवसैनिकों को ललकारा। पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। इसके बाद सिटी 2 थाना के बाहर निहंग सिख धरने पर बैठ गए। उधर शिवसैनिक भी निहंग पर एफआइआर दर्ज कराने पर अड़े हैं।

 

जानकारी के अनुसार शिवसेना पंजाब की तरफ से राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरी और प्रदेश उप प्रधान अवतार मौर्या की अगुवाई में खतीका चौक पर स्वतंत्रता दिवस समारोह रखा था। इस दौरान शिवसैनिकों में ध्वजारोहण के बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला फूंका। इसी बीच एक बाइक पर एक युवक और निहंग सिख वहां आ गए और शिवसैनिकों से उलझ गए।

फेसबुक पेज खालसा शस्त्र पर घटनाक्रम लाइव

 

इस दौरान एक फेसबुक पेज खालसा शस्त्र पर युवक इस सारे घटनाक्रम को लाइव कर रहा था। निहंग ने तलवार लहराते हुए शिवसैनिकाें को ललकारा। मौके पर पुलिस के मौजूद होने से सीधी भिड़ंत तो नहीं हुई, लेकिन इससे इलाके में तनाव की स्थिति जरूर पैदा हो गई है।अब दोनों पक्ष एक दूसरे पर एफआइआर दर्ज कराने को अड़े हैं दोनों ने ही आंदोलन की धमकी दे डाली है।

काैन है पन्नू

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ समर्थित प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू इससे पहले भी लोगों को फोन व ईमेल कर खालिस्तान के नाम पर भड़काने की कोशिश करता रहा है। वह हरियाणा को खालिस्तान बनाने की बात कर रहा है, जिससे यहां के सिखों में भारी रोष है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी