चोरी के बाइक पर फर्जी नंबर लगा बेचने निकला काबू

चोरी के मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर लगाकर बेचने निकले चोर को थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:36 PM (IST)
चोरी के बाइक पर फर्जी नंबर लगा बेचने निकला काबू
चोरी के बाइक पर फर्जी नंबर लगा बेचने निकला काबू

जासं, लुधियाना : चोरी के मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर लगाकर बेचने निकले चोर को थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल बरामद कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसे रविवार को अदालत में पेश करके एक दिन का रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

एएसआइ हरचरण सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान सुभाष नगर की चंद्र लोक कालोनी की गली नंबर आठ निवासी शाम कुमार के रूप में हुई। शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित चोरी, लूटपाट व झपटमारी की वारदातें करता है। आज भी चोरी किया मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में शहर की और जा रहा है। उस पर फर्जी नंबर (पीबी91डी 4540) लगा हुआ है। सूचना के आधार पर राहों रोड के गहलेवाल कट पर की गई नाकाबंदी के दौरान उसे काबू कर लिया गया। हरचरण सिंह ने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि बरामद किया गया मोटरसाइकिल उसने कहां से चोरी किया था। उसका पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है। आरोपित से की जा रही पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी