क्लीनरी एक्सपर्ट कु¨कग कंपीटिशन में प्रतिभागियों ने बनाई लाजवाब डिशिज

कलीनरी एक्सपर्ट कु¨कग कंपटीशिन जिसमें लाजबाव डिशिज तैयार की गई। भाग लेने वाले हर प्रतिभागी घर से डिशिज तैयार कर आए और कंपीटिशन के दौरान केवल तैयार की गई डिशिज का डिस्पले किया। मौका रहा द डाइट एक्सपर्टस की ओर से दी न्यूएवो क्लब में कराए कु¨कग कंपीटिशन का। प्रतियोगिता में कुल तीस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 07:30 AM (IST)
क्लीनरी एक्सपर्ट कु¨कग कंपीटिशन में प्रतिभागियों ने बनाई लाजवाब डिशिज
क्लीनरी एक्सपर्ट कु¨कग कंपीटिशन में प्रतिभागियों ने बनाई लाजवाब डिशिज

कु¨कग कंपीटिशन में तैयार की गई लाजवाब डिशिज दिखीं। सभी प्रतिभागी घर से डिशिज बनाकर लाए। कंपीटिशन के दौरान उन्होंने उसे सिर्फ डिस्पले किया और उस पर अपना प्रेजेंटेशन दिया।

यह मौका रहा द डाइट एक्सप‌र्ट्स की ओर से दी न्यूएवो क्लब में करवाए गए क्लीनरी एक्सपर्ट कु¨कग कंपीटिशन का। प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने डिशिज तैयार की जिसमें चीया सीड्स पु¨डग, रस मलाई फ्यूजन केक, चॉकलेट ट्रूफिल केक, कुकी ईरानी डिश, कलरफुल व‌र्ल्ड, स्वीट सरप्राइज डिशिज शामिल रही। प्रतिभागियों की ओर से लाई गई डिशिज और उनके कु¨कग टैलेंट को प्रसिद्ध शेफ हरपाल सोखी, डाइटिशियन सिमरत कथूरिया और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एटीकेट की फाउंडर रूपा पाहवा ने जज किया। कई प्रतिभागियों ने हेल्दी डिशिज तो किसी ने स्वाद अनुसार डिशिज तैयार की। इसके बाद शेफ हरपाल सोखी ने कु¨कग की मास्टर क्लास ली। इसमें उन्होंने कु¨कग की बारीकियों के टिप्स दिए। नौ साल की बच्ची ने बनाया चॉकलेट ट्रूफिल केक

दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा चौथी में पढ़ने वाली नौ वर्षीय एकशा ने भी कु¨कग कंपीटिशन में हिस्सा लेकर अपना टैलेंट दिखाया। एकशा ने चॉकलेट ट्रूफिल केक तैयार किया। उसने कहा कि कु¨कग का उसे बेहद शौक है, इसलिए आज कंपीटिशन में उसने यह केक तैयार किया है। ये रहे कंपीटिशन विनर्स

हेल्दी कैटेगरी - कुकुम्बर सैलेड के लिए शरीन ने पहला, सुशी रोल्स के लिए अंजनदीप ने दूसरा और स्पेशल सैलेड तैयार करने के लिए अकशा को तीसरा स्थान मिला।

सिनफुल डिशिज - मोती चूर के लिए जशन को पहला, ब्यूटी ऑफ रूट्स के लिए प्रोमिला को दूसरा और स्मॉकड चिकन राइस के लिए जसकरण ने तीसरा स्थान पाया।

chat bot
आपका साथी