कांग्रेस बिना मुकाबला जीती सहकारी बैंक चुनाव, शिअद और आफ ने छोड़ा मैदान

द खन्ना प्राथमिक सहकारी कृषि विकास बैंक लिमिटेड खन्ना के चुनाव में कांग्रेस बिना मुकाबला विजेता रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:26 PM (IST)
कांग्रेस बिना मुकाबला जीती सहकारी बैंक चुनाव, शिअद और आफ ने छोड़ा मैदान
कांग्रेस बिना मुकाबला जीती सहकारी बैंक चुनाव, शिअद और आफ ने छोड़ा मैदान

जागरण संवाददाता, खन्ना : द खन्ना प्राथमिक सहकारी कृषि विकास बैंक लिमिटेड खन्ना के चुनाव में कांग्रेस बिना मुकाबला विजेता रही है। अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने अपना कोई उम्मीदवार मैदान में ही नहीं उतारा। इससे नौ डायरेक्टरों को निर्विरोध जीताकर कांग्रेस ने ग्रामीण इलाके में अपने राजनीतिक दबदबे को कायम रखा है। खन्ना के विधायक गुरकीरत कोटली की तरफ से इस जीत का सेहरा ब्लाक समिति खन्ना के चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी, मार्केट कमेटी चेयरमैन गुरदीप सिंह रसूलड़ा, ब्लाक प्रधान बेअंत सिंह जस्सी किशनगढ़ को दिया गया।

रिटर्निंग अफसर गुरजोत सिंह एआर ने बताया कि सोमवार को चुनाव के दौरान अकाली दल, आप या किसी अन्य पार्टी या आजाद उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा था। कांग्रेस के उम्मीदवारों की तरफ से नौ जोनों के लिए नामांकन दाखिल किए गए। इस कारण उन्हें विजेता करार दिया गया। इनमें इकोलाहा जोन से यादविंदर सिंह बिट्टू, बीजा जोन से बेअंत सिंह, जटाना जोन से रविदर सिंह, भुमद्दी जोन से चरनजीत सिंह, बीबीपुर जोन से हरदेव सिंह, रोहणों कलां जोन से जगवीर सिंह, खन्ना कलां जोन से गुरसिमरन सिंह, गोह जोन से गुरदीप सिंह और महौण जोन से बलजीत कौर शामिल हैं। चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी, चेयरमैन गुरदीप सिंह रसूलड़ा और प्रधान बेअंत सिंह जस्सी ने कहा कि बैंक चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा जीत ने साबित कर दिया है कि विधायक कोटली के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी शहर के साथ गांवों में भी मजबूत हुई है। यह विधायक कोटली की तरफ से किए गए कामों की जीत है। इस कारण ही अकाली दल और आम आदमी पार्टी पहले ही मैदान छोड़ गए। कांग्रेस पार्टी के नव नियुक्त डायरेक्टरों का तीनों नेताओं की तरफ से सम्मान किया गया और बधाई दी गई। इस मौके जगरूप सिंह लिबड़ा, दविन्दर सिंह कौड़ी, सुखराज सिंह बीजा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी