कांग्रेसी अब बाजी हारती देख लोगों को फिर से करने लगे गुमराह :माणूके

पंजाब में विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:55 PM (IST)
कांग्रेसी अब बाजी हारती देख लोगों को फिर से करने लगे गुमराह :माणूके
कांग्रेसी अब बाजी हारती देख लोगों को फिर से करने लगे गुमराह :माणूके

संवाद सहयोगी, जगराओं : पंजाब में विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं । कांग्रेसी सरकार द्वारा पिछले साढे चार वर्ष आंखें मूंदकर निकाल दिए गए और लोगों के साथ किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए तो उसका सारा भंडा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह पर फोड़ कर उनके स्थान पर नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को बिठा कर लोगों को फिर से झूठे वादे और दावे करके गुमराह करने की कोशिश की जा रही है । यह आरोप आम आदमी पार्टी की विधायक और विपक्ष की उपनेता सर्वजीत कौर माणूके ने यहां से नजदीक गांव अखाड़ा में अनाज मंडी का दौरा करने उपरांत लगाए। उन्होंने कहा कि अकाली दल और कांग्रेस पार्टी को आम आदमी पार्टी का डर सता रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी द्वारा लोगों की भलाई के लिए जो भी घोषणा की जाती है अकाली और कांग्रेसी उसी के अनुसार वादे करने शुरू कर देते हैं, लेकिन पंजाब के लोग अकाली और कांग्रेस को पूरी तरह से नकार चुके हैं। इसलिए इनके झूठे वादों में नहीं आने वाले। कांग्रेस पार्टी अपना मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी लोगों के काम करने और माफिया से खत्म करने के लिए काम करने की बजाय अरूसा आलम को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं । उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो पहल के आधार पर महंगे बिजली समझौते तुरंत रद्द किए जाएंगे ,आशा वर्करों के मसले हल किए जाएंगे ,पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बड़े स्तर पर खोले जाएंगे ,इंस्पेक्टरी राज खत्म कर दिया जाएगा ,व्यापारियों को 6 महीने के अंदर वैट रिफंड किया जाएगा, हफ्ता वसूली और गुंडा टैक्स खत्म कर दिया जाएगा ,युवाओं के लिए नौकरियों के प्रबंध किए जाएंगे ,हर तरह के माफीया पर नकेल कसी जाएगी, साफ सुथरा प्रशासनिक लोकराज्य स्थापित किया जाए । इस मौके उनके साथ प्रोफ़ेसर सुखविदर सिंह सुखी, राम जगराओं, पप्पू भंडारी, सुरेंद्र सिंह सग्गू ,सुरजीत सिंह ,तरसेम सिंह, जसप्रीत सिंह, छिदरपाल सिंह ,दिलबाग सिंह ,नंबरदार गुरदेव सिंह ,सुरेंद्र सिंह लखा,हरमीत सिंह, जगदेव सिंह, हरप्रीत सिंह ,कामरेड निर्मल सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी