लोक सेवा सोसायटी ने किया मेजर भैणी का सम्मान

कांग्रेस नेता मेजर सिंह भैणी को पंजाब सरकार द्वारा खादी बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त करने पर लोक सेवा सोसायटी के चेयरमैन गुलशन अरोड़ा और प्रधान नीरज मित्तल की अगुआई में उनका सम्मान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 03:47 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 03:47 AM (IST)
लोक सेवा सोसायटी ने किया मेजर भैणी का सम्मान
लोक सेवा सोसायटी ने किया मेजर भैणी का सम्मान

संवाद सहयोगी, जगराओं : कांग्रेस नेता मेजर सिंह भैणी को पंजाब सरकार द्वारा खादी बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त करने पर लोक सेवा सोसायटी के चेयरमैन गुलशन अरोड़ा और प्रधान नीरज मित्तल की अगुआई में उनका सम्मान किया गया। मेजर भैणी ने लोक सेवा सोसायटी के सदस्यों का आभार जताते कहा कि सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे वह पूरी तनदेही से निभाएंगे। खादी बोर्ड के पास मेंथा प्लांट, छोटे शैलर, पावर आटा चक्की, दूध से प्रोडक्ट बनाने, पोल्ट्री और कैटल फीड तैयार करना, तेल घणी उद्योग, आचार, फलों और सब्जियों की संभाल, डिब्बा बंदी के काम, लाउडस्पीकर और माइक आदि किराए पर देना, बिजली की मोटर बांधना, राजगिरी, ढाबा बनाने, फोटो फ्रेम तैयार करने, अगरबत्ती, माचिस बनाना, बुटीक और सैलून आदि के कार्य करने समेत अनेकों योजनाएं हैं। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। इस मौके सोसायटी के सचिव कुलभूषण गुप्ता, कैशियर कमल कक्कड़, प्रिसिपल चरणजीत सिंह भंडारी, प्रवीण मित्तल, राजीव गुप्ता, कैप्टन नरेश वर्मा, सुखजिदर सिंह ढिल्लों, सरजीवन गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी