भारत बचाओ रैली से गायब रहे कांग्रेस नेता, हाईकमान को भेजी जाएगी लिस्ट Ludhiana News

विधायक राकेश पांडे और विधायक कुलदीप सिंह वैद सेहत खराब होने के कारण नहीं गए। जिला प्रधान अश्वनी शर्मा ने रैली में नहीं पहुंचने वालों की लिस्ट बनाई है जो हाईकमान को जाएगी।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 10:57 AM (IST)
भारत बचाओ रैली से गायब रहे कांग्रेस नेता, हाईकमान को भेजी जाएगी लिस्ट Ludhiana News
भारत बचाओ रैली से गायब रहे कांग्रेस नेता, हाईकमान को भेजी जाएगी लिस्ट Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। नागरिकता संशोधन बिल (कैब) के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में भारत बचाओ रैली की गई।  रैली में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, विधायक सुरिंदर डावर, विधायक संजय तलवाड़, मेयर बलकार सिंह संधू व अन्य नेता समर्थकों के साथ पहुंचे, लेकिन जिले के कई विधायक, विधानसभा इंचार्ज और ब्लॉक प्रधान गायब रहे।

विधायक राकेश पांडे और विधायक कुलदीप सिंह वैद सेहत खराब होने के कारण नहीं गए। जिला प्रधान अश्वनी शर्मा ने रैली में नहीं पहुंचने वालों की लिस्ट बनाई है, जो हाईकमान को जाएगी। पार्टी उन नेताओं से जवाब मांगेगी। हाईकमान संतुष्ट नहीं हुई तो उसके खिलाफ एक्शन भी होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने भारत बचाओ रैली से पहले सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और जिला प्रधानों के साथ बैठक की थी और उन्हें बसों में समर्थकों को लेकर रैली में शामिल होने के लिए कहा था।

सरकार से नाराज सीनियर नेता भी नहीं गए

कांग्रेस सरकार के काफी समय से नाराज चल रहे सीनियर नेता और कार्यकर्ता भी भारत बचाओ रैली में नहीं शामिल हुए। नाराज नेताओं का कहना है कि पिछले ढ़ाई साल में कांग्रेस सरकार में उनका कोई भी काम नहीं हुआ और जनता भी उनसे नाराज है। इस कारण वे दिल्ली में नहीं गए। वहीं पार्टी से नाराज नेताओं को एक टीम जल्द ही मनाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी