ठाठ चरणघाट के बाबा पर गुरु साहिब की बेअदबी करने के आरोप

खाड़ा नहर पर स्थित ठाठ चारणघाट के मुख्य सेवादार बाबा बलजिदर सिंह पर श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी करने के आरोप लगाते हुए सत्कार कमेटी द्वारा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल को शिकायत दर्ज करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:31 PM (IST)
ठाठ चरणघाट के बाबा पर गुरु साहिब की बेअदबी करने के आरोप
ठाठ चरणघाट के बाबा पर गुरु साहिब की बेअदबी करने के आरोप

संवाद सहयोगी, जगराओं : खाड़ा नहर पर स्थित ठाठ चारणघाट के मुख्य सेवादार बाबा बलजिदर सिंह पर श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी करने के आरोप लगाते हुए सत्कार कमेटी द्वारा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल को शिकायत दर्ज करवाई। इसे जांच के लिए डीएसपी जतिदरजीत सिंह को सौंप दिया गया। सत्कार कमेटी के सदस्य भाई रणजीत सिंह ने बताया बाबा के बलजिदर सिंह ने ठाठ चरणघाट से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का नगर कीर्तन निकालते हुए नहर पर बनाई हुई एक मटी की परिक्रमा करके उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की है। डीएसपी जितेंद्र जीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में ठाठ चरणघाट के मुख्य सेवादार बाबा बलजिदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक साल भोरे में रहकर पाठ पूजा करते हैं। उसकी समाप्ति के बाद गुरुद्वारा साहिब में नगर कीर्तन निकाला जाता है। पिछले दिनों उन्होंने पांच प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन निकाला था। नहर के पास बाबा नंद सिंह जी की याद में एक कुटिया बनाई हुई है, जिसमें हर समय ज्योति प्रज्वलित रहती है। वह नगर कीर्तन के साथ वहां पर गए थे, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह से उस स्थान की परिक्रमा नहीं की और ना ही किसी ने उसे माथा टेका है। जो आरोप सत्कार कमेटी द्वारा लगाए गए हैं वह बेबुनियाद है। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए डीएसपी कार्यालय बुलाया गया था। वहां उन्होंने अपना पक्ष पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा है।

chat bot
आपका साथी