सांसद बिट्टू और हरदीप पुरी के खिलाफ थाने में शिकायत

अनुसूचित वर्ग के खिलाफ अपशब्द बोलने के खिलाफ थाना जमालपुर में शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा के केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी के खिलाफ शिकायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:38 PM (IST)
सांसद बिट्टू और हरदीप पुरी के खिलाफ थाने में शिकायत
सांसद बिट्टू और हरदीप पुरी के खिलाफ थाने में शिकायत

संसू, लुधियाना : अनुसूचित वर्ग के खिलाफ अपशब्द बोलने के खिलाफ थाना जमालपुर में शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा के केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी के खिलाफ शिकायत दी।

युवा नेता सिमरनजीत सिंह ढिल्लों, हरदेव सिंह सोढी व बसपा पंजाब प्रधान लाभ सिंह भामियां ने संयुक्त बयान में कहा कि शिअद व बसपा के बीच गठजोड़ होने से विरोधी पार्टियों में बौखलाहट पैदा हो गई है। सांसद बिट्टू ने आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश की है। इसे कामयाब नहीं होने देंगे। जो पार्टी अनुसूचित जाति के साथ खड़ी है, वो अछूत कैसे हो सकती है।

शिरोमणि अकाली दल और बसपा के पदाधिकारियों और वर्करों ने थाना जमालपुर के बाहर प्रदर्शन किया और दोनों नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस मौके पर परमजीत सिंह, बलवीर सिंह, परगन बिलगा, तेजवीर सिंह, बलजीत सिंह, अमित दाओवाल, अवदेश, सुरिदर मेहरबान, रामानन्द, परमहंस, मनमोहन सिंह, मंदीप सिंह मंढेर, दलविदर सिंह , जसवंत सिंह लिट्ट, बलविदर सिंह राणा, सुखविदर सिंह घुमन, जसवीर सिंह मक्खन, जगमोहन सिंह, शिदरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी