फर्जी निकला मंत्री को शिकायत करने वाला, अब पुलिस से नपेगा Ludhiana News

निकाय मंत्री ने ट्रस्ट अफसरों को मामले की जांच करने को कहा। जब ट्रस्ट अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को जांच के लिए बुलाया तो उसका पता ही नहीं चला।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 01:37 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 01:37 PM (IST)
फर्जी निकला मंत्री को शिकायत करने वाला, अब पुलिस से नपेगा Ludhiana News
फर्जी निकला मंत्री को शिकायत करने वाला, अब पुलिस से नपेगा Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने बीआरएस नगर के एक सिनेमा मालिक से वसूले जाने वाले ब्याज व जुर्माने की राशि में कटौती करने का प्रस्ताव पास किया था। इसकी शिकायत रायकोट निवासी राकेश कुमार गर्ग ने स्थानीय निकाय मंत्री को की थी।

निकाय मंत्री ने ट्रस्ट अफसरों को इसकी जांच करने को कहा। जब ट्रस्ट अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को जांच के लिए बुलाया तो उसका पता ही नहीं चला। बाद में ट्रस्ट के ईओ ने डाक के जरिए शिकायतकर्ता के पते पर नोटिस भेजा। डाक विभाग को भी उस पते पर राकेश कुमार गर्ग नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला और उन्होंने नोटिस वापस ट्रस्ट को भेज दिया। अब ट्रस्ट के ईओ हरप्रीत सिंह संधू ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है कि उस व्यक्ति ने फर्जी शिकायत दी है इसलिए इस मामले की जांच कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

स्थानीय निकाय मंत्री को भेजी शिकायत में शिकायतकर्ता ने खुद का नाम राकेश कुमार गर्ग, पिता का नाम बीके गर्ग और पता रामदास नगर रायकोट लिखा है। उसने शिकायत में कहा है इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमनबाला सुब्रह्मण्यम ने ओरिएंट सिनेमा के मालिक को फायदा पहुंचाने के लिए एक प्रस्ताव पास किया। इसमें जुर्माने की राशि पूरी तरह खत्म करने और ब्याज 18 फीसद से घटाकर 12 फीसद करने की बात कही गई थी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि नियमों के मुताबिक अगर किसी अलॉटी ने पूरी राशि जमा नहीं करवाई तो उन्हें 18 फीसद ब्याज व 20 फीसद जुर्माना लगाया जाता है जबकि इस केस में विशेष छूट दी जा रही थी।

शिकायत के साथ शिकायतकर्ता ने बाकायदा एक एफिडेविट भी जमा करवाया है। स्थानीय निकाय मंत्री के आदेश पर जब ट्रस्ट के ईओ हरप्रीत सिंह ने जांच की तो पता चला कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं रहता है। उन्होंने बताया कि अब पुलिस कमिश्नर को इस मामले में शिकायत दी गई है कि इस मामले की जांच की जाए और एफिडेविट की भी पड़ताल की जाए। ईओ ने बताया कि शिकायत पर कोई फोन नंबर भी नहीं लिखा गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी