चीन से भारत आना चाहती हैं कंपनियां : प्रो. राज कुमार

लुधियाना यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर की ओर से कोविड 19 के बाद विश्व में होने वाले आर्थि सामाजिक राजनीतिक बदलाव के शीर्षक पर वर्चुअल अंतररष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य देशों जैसे नेपाल आस्ट्रेलिया ओमान आदि देशों से करीब दौ सौ प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा ले अपने रिसर्च प्रस्तुत किए। इस दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रो. राज कुमार ने कहा कि चीन से कई कंपनियां भारत आना चाहती हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:22 PM (IST)
चीन से भारत आना चाहती हैं कंपनियां : प्रो. राज कुमार
चीन से भारत आना चाहती हैं कंपनियां : प्रो. राज कुमार

जागरण संवाददाता, लुधियाना

यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर की ओर से कोविड 19 के बाद विश्व में होने वाले आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक बदलाव शीर्षक पर वर्चुअल अंतररष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भारत सहित विश्व के अन्य देशों जैसे नेपाल, आस्ट्रेलिया, ओमान आदि से करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने रिसर्च प्रस्तुत किए।

संस्थान के निदेशक प्रो. रवि इंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर उन्हें उक्त विषय से परिचित कराया। इस दौरान पंजाब विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. राज कुमार सम्मेलन के मुख्य संरक्षक रहे।

सम्मेलन का आरंभ प्रो. राज कुमार, प्रो. आरसी कुहाड़ उपकुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, विशिष्ट अतिथि प्रो. सीएल चंदन उपकुलपति सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, प्रो. जेबी नड्ढा निदेशक कंसोटियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन, प्रो. रवि इंद्र सिंह निदेशक पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर ने किया। प्रो. राज कुमार ने कहा तीनों शब्द, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक एक-दूसरे से अलग नहीं बल्कि जुड़े हुए हैं। यह महामारी हमारे लिए कई मौके भी लेकर आई है। चीन से कंपनियां भारत आना चाहती हैं, जिससे अवसर पैदा होंगे।

इस दौरान सम्मेलन को आठ सत्रों में बांटा गया, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने 90 पेपर प्रस्तुत किए। कोविड-19 और अध्यापन कला में होने वाले बदलाव विषय पर वक्ताओं ने इस महामारी से अध्यापन क्षेत्र में होने वाले बदलाव पर प्रकाश डाला।

कोविड-19 और चिकित्सा, यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में होने वाले बदलावों पर वक्ता प्रो. मनदीप कौर ने कहा कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। आर्थिक क्षेत्र में बदलाव पर प्रो. गुरचरण सिंह व डॉ. स्मिता शमर ने इस क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर सरकार एवं आर्थिक संस्थानों को उचित कदम उठाने की बात की। इसके बाद उद्योग जगत एवं उपभोक्ता व्यवहार, कोविड-19 और आर्थिक व्यवहार, राजनीतिक, शासन प्रणाली एवं पर्यावरण में बदलाव, उच्च शिक्षा क्षेत्र में बदलाव विषय पर भी वक्ताओं ने चर्चा की।

chat bot
आपका साथी