रिटायर होने वाले अध्यापकों को दी फेयरवेल

सनमति सरकारी साइंस एंड रिसर्च कालेज जगराओं में विदायगी समारोह का आयोजन कालेज के वाइस डायरेक्टर प्रो. निर्मल सिंह व समूह स्टाफ सदस्यों की देखरेख में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:26 PM (IST)
रिटायर होने वाले अध्यापकों को दी फेयरवेल
रिटायर होने वाले अध्यापकों को दी फेयरवेल

जागरण संवाददाता, जगराओं : सनमति सरकारी साइंस एंड रिसर्च कालेज जगराओं में विदायगी समारोह का आयोजन कालेज के वाइस डायरेक्टर प्रो. निर्मल सिंह व समूह स्टाफ सदस्यों की देखरेख में किया गया। डायरेक्टर के पद से सेवामुक्त प्रो. गुरचरण सिंह, प्रो. सुमेधा स्याल, भौतिक विभाग के मुखी प्रो. बलविदर सिंह को विदायगी पार्टी दी गई। साथ ही वेलदार से रिटायर्ड हुए चमकौर सिंह को भी विदायगी पार्टी दी गई। कालेज के वाइस डायरेक्टर प्रो. निर्मल सिंह ने सम्मानित करते उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अध्यापकों ने अध्यापन के व्यवसाय बारे अपने विचार सांझा किए। रिश्तेदारों व इनके पारिवारिक सदस्यों ने पार्टी में शामिल हो कर पार्टी की रौनक बढ़ाई। रिटायर हुए अध्यापकों के पारिवारिक सदस्यों प्रो. सुखविदर कौर, प्रो. अमृत कौर व डा.जतिदर स्याल द्वारा अपने हमसफर की अध्यापन के व्यवसाय व अपनी जिदगी के पलों को सभी के सांझा किया। समूचे स्टाफ द्वारा इनको मुबारकबाद देते और इनको जिदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भेंट कीं। मंच संचालन डा. कर्मदीप कौर व प्रो. अमित राणा ने किया गया।

इस मौके पर कालेज के सीनियर अध्यापक प्रो. निर्मल सिंह, प्रो. निधि महाजन, डा. जतिदर स्याल, डा. सुखविदर कौर, डा. अमृत कौर, सरबजीत कौर सिद्धू, सुमित सोनी, परमिदर सिंह सहित समूह स्टाफ मौजूद थे। यादगारी पलों को ग्रुप फोटो में कैद किया और अंत में दोपहर के खाने से शानदार पार्टी की समाप्ति हुई।

chat bot
आपका साथी