सीएमसी ने किया कैंसर जागरूकता वाक का आयोजन

सितंबर में बच्चों में कैंसर को लेकर जागरूकता माह मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:31 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:31 AM (IST)
सीएमसी ने किया कैंसर जागरूकता वाक का आयोजन
सीएमसी ने किया कैंसर जागरूकता वाक का आयोजन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सितंबर में बच्चों में कैंसर को लेकर जागरूकता माह मनाया जा रहा है। सीएमसी विभाग के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग द्वारा रविवार को बच्चों में कैंसर जागरूकता वाक का आयोजन किया। यह वाक रखबाग से शुरू हुई और सीएमसी अस्पताल पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस वाक में करीब तीन सौ मेडिकल एवं नर्सिंग विद्यार्थियों के अलावा पचास से अधिक डाक्टर, फैकल्टी शामिल थे। एडीसी अर्बन डेवलपमेंट संदीप कुमार मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने सीएमसी के इस प्रयास की सराहना की। कालेज आफ नर्सिंग की प्रिसिपल डा. ट्रीजा जीवन ने कहा कि कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता होना अनिवार्य है। इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस वाक का रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर डा. विशाल माइकल, डा. विलियम भट्टी, डा तन्वी गोयल, डा. निखिल, डा. स्वाति, डा. वरुण हेनरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी