उद्यमी का पर्स उड़ाने वाले शातिर चोर का मॉडल ग्राम में आतंक, तीन और घरों में कर चुका है हाथ साफ Ludhiana News

सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज से आरोपित की पहचान हुई तो उसके हाथों लुट चुके पीड़ित इकट्ठे हो गए और वॉट्सएप पर उनका एक ग्रुप बन गया।

By Edited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 09:18 AM (IST)
उद्यमी का पर्स उड़ाने वाले शातिर चोर का मॉडल ग्राम में आतंक, तीन और घरों में कर चुका है हाथ साफ Ludhiana News
उद्यमी का पर्स उड़ाने वाले शातिर चोर का मॉडल ग्राम में आतंक, तीन और घरों में कर चुका है हाथ साफ Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। तीन दिन पहले यानी 10 नवंबर की सुबह मॉडल ग्राम की प्रताप कॉलोनी में रहते होजरी उद्यमी करण सरीन के घर में घुसकर पर्स चोरी करने वाला शातिर चोर उससे पहले भी इलाके में तीन और वारदातें कर चुका है। उसके खिलाफ पहले से केस दर्ज हैं। अब थाना डिवीजन नंबर 5 की कोचर मार्केट चौकी पुलिस ने एक अन्य केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपित उद्यमी करण सरीन के मुताबिक पर्स में 4500 की नकदी, बैंक का एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज कैद हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज से आरोपित की पहचान हुई तो उसके हाथों लुट चुके पीड़ित इकट्ठे हो गए और वॉट्सएप पर उनका एक ग्रुप बन गया। चोर का वारदात करने का तरीका भी एक सा ही है। वह खुला गेट देख अंदर घुस जाता है और फिर चुपके से नकदी, मोबाइल या जो भी कीमती चीज हाथ लगती है, उसे लेकर फरार हो जाता है।

28 अप्रैल की सुबह एडवोकेट के घर में घुसा

मॉडल ग्राम निवासी एडवोकेट राजेश कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल की सुबह 6.15 बजे वह पत्नी के साथ पीएयू से सैर करके लौटे थे। थकान महसूस होने के कारण दोनों बेड पर सो गए। उसी दौरान उनके कमरे में घुसा उक्त आरोपित तीन मोबाइल और 35 हजार की नकदी चोरी करके ले गया। उस संबंध में थाना मॉडल टाउन पुलिस केस दर्ज कर चुकी है।

8 नवंबर को हनी सिंह के घर से उड़ाए मोबाइल

मॉडल ग्राम इलाके में ही रहने वाले हनी आर्केस्ट्रा के मालिक हनी सिंह के घर में भी वह चोरी कर चुका है। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर की सुबह 7.15 बजे उनके घर में घुसा आरोपित तीन मोबाइल चोरी करके ले गया। हनी सिंह के घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इसके चलते पूरा परिवार पहली मंजिल में रह रहा है। घटना के समय हनी नीचे के कमरे में सो रहे थे। उसी दौरान घर में घुसा आरोपित हाथ साफ कर गया।

तहसीलदार के घर से भी मोबाइल और इनवर्टर की बैटरी

चुराई मॉडल ग्राम में रहने वाले तहसीलदार भूपिंदर सिंह के घर से भी आरोपित एक मोबाइल फोन और इनवर्टर की बैटरी चोरी करके ले गया। 8 नवंबर की सुबह आरोपित अपने एक साथी के साथ एक्टिवा स्कूटर पर आया। गेट खुला देख उनमें से एक उतर कर अंदर आ गया। वहां कमरे में पड़ा मोबाइल फोन और बरामदे में पड़ी इनवर्टर की बैटरी चोरी करके ले गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी