गुरु भद्र रविदर- जितेंद्र का जन्म एवं दीक्षा समारोह मनाया

एसएस जैन सभा जनता नगर के तत्वावधान में गुरु भद्र रविदर- जितेंद्र का जन्म एवं दीक्षा दिवस समारोह प्लाजा दानामंडी गिल रोड में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:01 PM (IST)
गुरु भद्र रविदर- जितेंद्र का जन्म एवं दीक्षा समारोह मनाया
गुरु भद्र रविदर- जितेंद्र का जन्म एवं दीक्षा समारोह मनाया

संस, लुधियाना : एसएस जैन सभा जनता नगर के तत्वावधान में गुरु भद्र रविदर- जितेंद्र का जन्म एवं दीक्षा दिवस समारोह प्लाजा दानामंडी गिल रोड में मनाया गया। इसकी अध्यक्षता हिमाचल रत्न जितेंद्र मुनि महाराज, रचित मुनि ने की। लुधियाना पंजाब में सकल जैन समाज एवं तेरापंथ समाज के आचार्य महाश्रमण जी के शिष्य मुनि श्री भूपेंद्र कुमार म., ओजस्वी वक्ता श्री अचल मुनि म., जितेंद्र मुनि म., तप सम्राट श्री सत्येंद्र मुनि म., लोकमान्य संत श्री अनुपम म., मधुर वक्ता श्री रचित मुनि म., प्रवचन सूर्य श्री भरत मुनि म., तेजस मुनि म. शामिल हुए। इन संतजनों ने गुरुदेव रविदर, जितेंद्र मुनि महाराज की महिमा से आए श्रावक- श्राविकाओं को अवगत कराया। मुख्य मेहमान जैन समाज की बेटी आइपीएस डा. प्रज्ञा जैन, कमलजीत सिंह कंडवल इंचार्ज हलका आत्म नगर, परविदर सिंह रिकू ब्लाक प्रधान हलका आत्म नगर सहित विशेषातिथि मानव रत्न राम कुमार जैन, गौतम चंद धारीवाल, गौतम चंद धारीवाल, नारी रत्न रिचा जैन का बहुमान कमेटी सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर किया। इस दौरान ध्वजारोहण की रस्म सभा चेयरमैन कुलभूषण जैन, कुमार गौरव उपनिदेशक पीजीआई, जितेंद्र जैन एडवोकेट पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने अदा की। इस दौरान गौतम प्रसादी के लाभार्थी शान-ए-पंजाब विश्वा जैन, नीलम जैन कंगारू इंडस्ट्रीज ने जबकि दिव्य ग्रंथ का विमोचन शीशपाल गोयल एवं गुरु भक्त राकेश गर्ग ने किया। इस अवसर पर लुधियाना की सकल एसएस जैन सभा, सकल लुधियाना का युवक मंडल सहित बेंगलुरू, नालागढ़, मालेरकोटला, कोटा राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब अनेक अनेक जगह से गुरु भक्त पधारे। सभी ने गुरुओं के मुखारविद से जिनवाणी का रसास्वादन किया और समारोह की शोभा बढ़ाई।

chat bot
आपका साथी