बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल का दसवीं व 12वीं का रिजल्ट शानदार

बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल सिधवां बेट के दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आइसीएसई और आइएससी बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परिणाम में शानदार पोजीशन हासिल करते हुए परचम लहराया। प्रिसिपल अनीता कुमारी ने बताया कि आइएससी बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12वीं के परिणाम में छात्रा सतविद्रजीत कौर और जशनप्रीत कौर ने मेडिकल ग्रुप से 96 प्रतिशत अंक हासिल करके इतिहास रचा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:16 PM (IST)
बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल का दसवीं व 12वीं का रिजल्ट शानदार
बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल का दसवीं व 12वीं का रिजल्ट शानदार

संवाद सहयोगी, जगराओं : बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल सिधवां बेट के दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आइसीएसई और आइएससी बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परिणाम में शानदार पोजीशन हासिल करते हुए परचम लहराया। प्रिसिपल अनीता कुमारी ने बताया कि आइएससी बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12वीं के परिणाम में छात्रा सतविद्रजीत कौर और जशनप्रीत कौर ने मेडिकल ग्रुप से 96 प्रतिशत अंक हासिल करके इतिहास रचा। सिमरनजोत कौर ने साइंस ग्रुप से 94 प्रतिशत और रुकदीप कौर ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए। जसप्रीत कौर, परगट सिंह, हरमनजोत कौर ने कॉमर्स ग्रुप में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए । 12वीं कक्षा की छात्रा सतविदर ने बायो ग्रुप से 100 प्रतिशत अंक और सिमरन कौर ने 98 प्रतिशत अंक और जशनदीप कौर ने 98 प्रतिशत अंक , गुरनूर कौर ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह मैथ्स में रुकदीप कौर ने 98 प्रतिशत अंक, रोजम मल्ली ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। पंजाबी विषय में सतविदरजीत कौर ने 99 प्रतिशत अंक, सिमरनजोत कैर व गुरजीत कौर ने 98 प्रतिशत अंक,एकमजोत शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए।

फिजिकल एजुकेशन से सिमरनजीत कौर ने 99 प्रतिशत और जसनदीप कौर, गुरनुर कौर, रमनप्रीत कौर, रवनीत कौर, मनजोत सिंह, परगट सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रनीत कौर, शमिदरजीत और जसप्रीत कौर ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। अंग्रेजी विषय से सतविदर कौर और गुरनर कौर ने 94 प्रतिशत अंक, जशनप्रीत कौर ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए । बिजनेस स्टडी विषय से प्रगट सिंह और मनजोत सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह आईसीएससी बोर्ड द्वारा 10वीं के घोषित किए गए नतीजों में दिलप्रीत कौर सिद्धू ने साइंस ग्रुप से 91 प्रतिशत अंक, लविश सिगला ने 90 प्रतिशत अंक, नवदीप कौर तथा एल्विन ने 89 प्रतिशत अंक हासिल किए। पंजाबी विषय से दिलप्रीत कौर ,नवदीप कौर ने 96 प्रतिशत अंक, प्रभजोत कौर खहिरा ने 95 प्रतिशत अंक, अपर्ण कौर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। अंग्रेजी विषय से लविश सिगला, प्रभजोत कौर, नवदीप और अर्पण कौर ने 94 प्रतिशत, ज्योग्राफी में एल्विन ने 98 प्रतिशत अंक और अर्पण ने 95 प्रतशत ंक हासिल किए। बायो में दिलप्रीत कौर सिद्धू ने 96 प्रतिशत अंक, एल्विन और प्रभजोत कौर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए । इस मौके स्कूल कमेटी के चेयरमैन सतीश कालड़ा, प्रिसिपल अनीता कुमारी, प्रधान रजिदर बावा, वाइस चेयरमैन हरकृष्ण भगवान दास बावा, वाइस प्रधान सनी अरोड़ा ,मैनेजिग डायरेक्टर श्यामसुंदर भारद्वाज और डायरेक्टर राजीव सगड द्वारा सभी विद्यार्थियों और उनके परिजनों तथा स्कूल स्टाफ को इस शानदार सफलता पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी